बीकानेर – अर्जुन राम मेघवाल
चुरू – देवेंद्र झाझड़िया
सीकर – सुमेधानंद सरस्वती
अलवर – भूपेंद्र यादव
भरतपुर – रामस्वरूप कोली
नागौर – ज्योति मिर्धा
पाली – पीपी चौधरी
जोधपुर – गजेंद्र सिंह शेखावत
बाड़मेर – कैलाश चौधरी
जालोर – लुंबाराम चौधरी
उदयपुर – मन्नालाल रावत
चित्तौड़गढ़ – सीपी जोशी
झालावाड़ बारां -दुष्यंत सिंह
कोटा – ओम बिरला
बांसवाड़ा – महेंद्रजीत सिंह मालवीय।
यह भी पढ़ें – Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान में भाजपा की पहली लिस्ट में 5 सांसदों के टिकट कटे, कांग्रेस छोड़ कर आए 2 नेता को मिला टिकट
राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटें है, जिनमें से 3 सीटें एसटी और चार सीटें एससी के लिए आरक्षित है। 2019 में कांग्रेस ने सामान्य वर्ग की दो सीटों पर आदिवासी नेताओं को चुनाव में उतारा। इसके अलावा सामान्य वर्ग की 18 में से करीब 8 से 12 सीटें पिछड़े वर्ग को मिलती रही है। वहीं सामान्य वर्ग को 8 से 10 सीटों पर मौका मिलता रहा है। कांग्रेस ने 2009, 2014 व 2019 में इसी तरह की सोशल इंजीनियरिंग के तहत टिकट बांटे थे।
यह भी पढ़ें – Lok Sabha Elections : भाजपा की पहली लिस्ट जारी, राजस्थान में 15 सीटों पर घोषित उम्मीदवारों के नाम देखें