जयपुर

Lok Sabha Election 2024 Result : राजस्थान में सबसे पहले किस लोकसभा सीट का आएगा रिजल्ट, सबसे आखिर का नाम चौंकाएगा

Lok Sabha Election Result 2024 : इंतजार खत्म होने जा रहा है। 4 जून को राजस्थान में लोकसभा सीटों के रिजल्ट आएंगे। राजस्थान में सबसे पहले किस लोकसभा सीट का रिजल्ट आएगा और साथ ही सबसे बाद में किस लोकसभा सीट का ​परिणाम घोषित होगा जाने।

जयपुरOct 23, 2024 / 02:37 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Lok Sabha Election 2024 Result

Lok Sabha Election Result 2024 : कल 4 जून 2024 है। सुबह से मतगणना शुरू होगी। जैसे-जैसे मतगणना बढ़ती रहेगी वैसे-वैसे जनता और नेता की बेसब्री और बढ़ जाएगी। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों का रिजल्ट क्या होगा। सबसे पहले राजस्थान की किस लोकसभा सीट का रिजल्ट आएगा। हर कोई इस सवाल को जानने के लिए उत्सुक है। सूबे में 25 लोकसभा सीटों पर मतगणना होगी। हर सीट पर अलग-अलग राउंड में मतगणना होगी। इसी आधार पर रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। राजस्थान में सबसे पहले टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा का रिजल्ट आएगा। सबसे आखिर में राजसमंद का रिजल्ट आएगा। वैसे पूरे देश में 543 लोकसभा सीटों की मतगणना होगी। राजस्थान में भाजपा लगातार 2 चुनाव में 25 सीटों पर अपना परचम फहराएगी।

Rajasthan Lok Sabha Result – 25 लोकसभा में कितने राउंड की होगी पोलिंग?

टोंक सवाई माधोपुर – 20
गंगानगर – 21
बीकानेर – 21
सीकर – 21
जयपुर – 21
अलवर – 21
भरतपुर – 21
अजमेर – 21
जयपुर ग्रामीण – 22
चूरू – 22
नागौर – 22
करौली धौलपुर- 23
पाली – 23
बाड़मेर – 23
उदयपुर – 23
चित्तौड़गढ़ – 23
भीलवाड़ा – 23
कोटा – 24
जोधपुर – 24
जालोर – 25
झालावाड़ बारा – 26
झुंझुनूं – 26
बांसवाड़ा – 27
राजसमंद – 28 ।
यह भी पढ़ें –

Phalodi Satta Market : हॉट सीट बाड़मेर में कौन जीतेगा, फलोदी सट्टा बाजार की आई नई भविष्यवाणी

Hindi News / Jaipur / Lok Sabha Election 2024 Result : राजस्थान में सबसे पहले किस लोकसभा सीट का आएगा रिजल्ट, सबसे आखिर का नाम चौंकाएगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.