सियासी जानकार का कहना, कांग्रेस आलाकमान ने मौके पर मारा चौका
सियासी जानकार का मानना है कि कांग्रेस आलाकमान ने मौके पर चौका मारा। जिसका परिणाम है राजस्थान में कांग्रेस की वापसी। विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत-सचिन पायलट कैंप में सुलह हुई। जिसका फायदा पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसी चर्चा है कि इस बार टिकट वितरण में सचिन पायलट के कहने पर उम्मीदवार खड़े किए गए है। पर अशोक गहलोत कैंप ने इसका कोई विरोध नहीं किया। अशोक गहलोत का गृह जिला जोधपुर है। सचिन पायलट कैंप ने करण सिंह को उम्मीदवार बनाया। पर अशोक गहलोत ने कोई विरोध नहीं किया, बल्कि जमकर चुनाव प्रचार किया। यह भी पढ़ें – Phalodi Satta Market : हॉट सीट बाड़मेर में कौन जीतेगा, फलोदी सट्टा बाजार की आई नई भविष्यवाणी
एग्जिट पोल अनुमान
मतगणना से पूर्व जारी एग्जिट पोल के जो अनुमान जारी किए गए हैं उनमें राजस्थान में लोकसभा चुनाव में भाजपा हैट्रिक का दावा पूरी तरह से फेल होता दिखाई दे रहा है। ज्यादातर अनुमानों में कहा गया कि इस बार भाजपा सभी 25 सीटें नहीं जीत पाएगी।कांग्रेस का दावा जीतेंगे 7-12 सीटें
उधर कांग्रेस का दावा है कि राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 7 से 12 सीट पर अपना परचम लहराएगी। चूरू, झुंझुनूं, दौसा, भरतपुर, करौली-धौलपुर, टोंक-सवाई माधोपुर और बाड़मेर सीट पर कांग्रेस अपनी जीत की उम्मीद कर रहा है। इसके साथ ही दो सीट (नागौर और सीकर) में भी कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी विजयी पताका फहरा सकते हैं। सीकर से सीपीआईएम-कांग्रेस गठबंधन के अमराराम और नागौर से रालोपा-कांग्रेस गठबंधन के हनुमान बेनीवाल चुनावी मैदान में हैं। वहीं अगर श्रीगंगानगर, जयपुर ग्रामीण, कोटा, बांसवाड़ा और जालोर की बात करें तो इन लोकसभा सीटों पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है। अगर कांग्रेस का दावा सही सबित हुआ तो भाजपा का मिशन 25 का सपना टूट जाएगा। भाजपा को 15-16 सीट से ही संतोष करना पड़ेगा।रिजल्ट का इंतजार
राजस्थान की कोटा, बाड़मेर, बांसवाड़ा, नागौर, जालोर और बीकानेर सीट के परिणाम पर सबकी निगाहें हैं।कोटा – ओम बिड़ला (भाजपा) – प्रह्लाद गुंजल (कांग्रेस)।
बांसवाड़ा – महेंद्रजीत सिंह मालवीय (भाजपा) – राजकुमार रोत (कांग्रेस समर्थित – BAP)।
बाड़मेर- कैलाश चौधरी (भाजपा) – उम्मेदाराम बेनीवाल (कांग्रेस) – रवींद्र सिंह भाटी (निर्दलीय)।
नागौर – ज्योति मिर्धा (भाजपा) – हनुमान बेनीवाल (कांग्रेस गठबंधन)।
जालोर – लुंबाराम चौधरी (भाजपा) – वैभव गहलोत (कांग्रेस)।
बीकानेर – अर्जुनराम मेघवाल (भाजपा) – गोविंदराम मेघवाल (कांग्रेस)।