जयपुर

Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में 1.53 लाख लाइसेंसी हथियार जमा, 1,692 के लाइसेंस निरस्त

Lok Sabha Election-2024 : राजस्थान पुलिस ने 800 से अधिक अवैध हथियार जब्त किए हैं। साथ ही 1.53 लाख लाइसेंसी हथियार जमा किए गए।

जयपुरApr 02, 2024 / 11:20 am

Sanjay Kumar Srivastava

Licensed Weapons

Lok Sabha Election-2024 : लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग करीब आ रही है। राजस्थान में भयमुक्त, निष्पक्ष एवं भेदभाव रहित चुनाव करवाने के लिए प्रदेशभर में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस क्रम में राज्य पुलिस ने अब तक 800 से अधिक अवैध हथियार जब्त किए हैं तथा 1.53 लाख लाइसेंसी हथियार जमा किए गए हैं। चुनाव गतिविधियों के सन्दर्भ में इस कार्रवाई के बारे में राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को नियमित रूप से रिपोर्ट भी भेजी जा रही है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 16 मार्च को लोकसभा आम चुनाव-2024 का कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आचार संहिता लागू होने के बाद से ही राज्य पुलिस अवैध हथियारों तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़, लाइसेंसी हथियारों को जमा करने तथा चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें पाबंद करने की कार्यवाही की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में 1.53 लाख लाइसेंसी हथियार जमा, 1,692 के लाइसेंस निरस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.