जयपुर

Lok Sabha Election 2024 : कोटपूतली में जनसैलाब को देख पीएम मोदी गरजे, बोले – ये जोश दे रहा है 4 जून का संकेत

Kotputli Vijay Shankhnad Rally in PM Modi : जयपुर के कोटपूतली में विजय शंखनाद रैली में पीएम नरेंद्र मोदी गरजे। उन्होंने कांग्रेस और तमाम विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा। साथ ही कोटपूतली का जन-सैलाब देख कर पीएम मोदी ने कहा, ये जोश 4 जून का संकेत दे रहा है।

जयपुरApr 02, 2024 / 04:54 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Kotputli Vijay Shankhnad Rally in PM Modi

Kotputli Vijay Shankhnad Rally in pm modi : राजस्थान में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज हो चुका है। गृहमंत्री अमित शाह के जयपुर, सीकर और जोधपुर में बैठक लेने के बाद आज कोटपूतली में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। विजय शंखनाद रैली को सम्बोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने राम-रामसा से भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा, राजस्थान के लोग हमेशा देश की मजबूती के लिए खड़े हैं। अभी कुछ दिनों पहले जयपुर का जलवा पूरी दुनिया ने देखा, जब फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर आए थे। मैं देखा रहा हूं आप सबने निर्णय कर लिया है, फिर एक बार मोदी सरकार। 2024 में राजस्थान पूरी 25 सीटें जीत कर देगा। ये जोश 4 जून का संकेत दे रहा है। राजस्थान कह रहा है 4 जून को 400 पार। ये विकसित राजस्थान और विकसित भारत के बीच चुनाव है। देश की सियासत दो खेमों में नजर आ रही है। यह जनसभा कोटपूतली के एकलव्य डेंटल मेडिकल कॉलेज के सामने ग्राम मोलाहेड़ा में हुई। इससे पहले राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी को पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।



पीएम मोदी ने कहा यह पहला ऐसा चुनाव है, जब परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए रैलियां कर रहे हैं। ये पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें सारे भ्रष्टाचारी मिलकर भ्रष्टाचार पर कार्रवाई रोकने के लिए रैली कर रहे हैं। मैं कहता हूं, भ्रष्टाचार हटाओ। वो कहते हैं- भ्रष्टाचारी बचाओ।

यह भी पढ़ें – अशोक गहलोत का बड़ा बयान, हर गलती मांगती है कीमत, देखें वीडियो



प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जहां भाजपा देश को परिवार मानती है तो दूसरी ओर अपने परिवार को देश से बड़ा मानने वाली कांग्रेस है। भाजपा दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने वाली है, तो दूसरी ओर कांग्रेस विदेश में जाकर भारत को गाली देने वाली है। ऐसी देश-विरोधी ताकतों के खिलाफ राजस्थान हमेशा ढाल बनकर खड़ा रहा है।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आपका सपना मोदी का संकल्प है। पिछली सरकारों ने जिसे पूछा तक नहीं, मोदी ने उसे पूजा है। कांग्रेस ने देश के करोड़ो किसानों को कभी नहीं पूछा, मोदी ने राजस्थान के 85 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब 20 हजार करोड़ रुपए भेजे हैं।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, वे कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ, मोदी कहता है भ्रष्टाचार हटाओ। यह पहला ऐसा चुनाव है जिसमें कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता खुद के चुनाव जीतने की बात नहीं कर रहे लेकिन देश को धमकी दे रहे हैं कि अगर भाजपा जीती तो देश में आग लग जाएगी।



जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के लिए राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी का स्वागत किया। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान के कोठपुतली में पीएम मोदी की पहली जनसभा है। 2014 के बाद पीएम मोदी के कार्यकाल में देश में बड़ा विकास हुआ। हमने जो वादा किया उसे पूरा किया। हमारी सरकार को तीन माह हुए हैं, लेकिन हमने राजस्थान के 21 जिलों को ईआरसीपी योजना देने का काम किया है। पीएम मोदी ने सभी गारंटी पूरी की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, मोदी जी ने जो गारंटी दी हैं, हम उन पर पूरा काम कर रहे हैं। राजस्थान 25 की 25 सीट जीतकर 25 कमल के फूल प्रधानमंत्री मोदी को देंगे।

यह भी पढ़ें – चित्तौड़गढ़ में सीपी जोशी की नामांकन रैली में सीएम भजनलाल का एलान, भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे हम

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Lok Sabha Election 2024 : कोटपूतली में जनसैलाब को देख पीएम मोदी गरजे, बोले – ये जोश दे रहा है 4 जून का संकेत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.