जयपुर

Lok Sabha Election 2024 : रिझाने में फेल, 5 माह में 76 से 55% पर लुढ़का मतदान ग्राफ

विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं (फर्स्ट टाइम वोटर) का जोश पांच माह बाद ही लोकसभा चुनाव में ठंडा पड़ गया।

जयपुरApr 25, 2024 / 03:05 pm

Supriya Rani

भवनेश गुप्ताविधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं (फर्स्ट टाइम वोटर) का जोश पांच माह बाद ही लोकसभा चुनाव में ठंडा पड़ गया। चुनाव के पहले चरण में ऐसे मतदाताओं का वोटिंग टर्न आउट केवल 55.10 प्रतिशत ही रहा। जबकि, विधानसभा चुनाव में इन्हीं सीटों से जुड़े वोटर का मतदान प्रतिशत 76 प्रतिशत था। यानी इस बार 18 से 19 वर्ष के ऐसे युवाओं की 21 प्रतिशत कम वोटिंग हुई। यह तुलनात्मक स्थिति 12 लोकसभा सीट के 96 विधानसभाओं की है। गंभीर यह है कि इन वोटरों को रिझाने के राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस दोनों के तमाम दावे फेल हो गए।

ये निचले पयदान पर

1. सपोटरा विधानसभा में सबसे कम वोटिंग- 40.38%

2. भरतपुर की बयाना सीट पर- 40.73%

यहां ज्यादा वोटिंग

1. पहले नबर पर बीकानेर पश्चिम सीट- 75.60% वोटिंग

2. दूसरे नबर पर जयपुर के किशनपोल सीट- 70.81%
8.96 लाख वोटर्स की भेजी सूची

भाजपा ने बाकी 13 सीटों के सभी बूथों पर ऐसे मतदाताओं की सूची फिर से उपलब्ध कराई है, ताकि पन्ना प्रमुख उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें। मतदान के दिन भी इन वोटर्स पर नजर रहेगी। इन सीटों पर 8.96 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं। पहले चरण में इनकी संया 7 लाख 98 हजार 520 थी।

इन सीटों पर इतना रहा युवा मतदान

श्रीगंगानगर 62.01

बीकानेर 54.18

चूरू 61.20

झुंझुनूं 54.00

सीकर 55.15

जयपुर ग्रामीण 51.66

जयपुर शहर 62.43

अलवर 55.08

भरतपुर 50.50
करौली-धौलपुर 47.44

दौसा 53.83

नागौर 54.80

यह भी पढ़ें

देश की पहली AI कम्युनिटी की पहल, राजस्थान में करेगी एआई लिट्रेसी रोड शो, जानें क्यूं ऐसा करेगी

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Lok Sabha Election 2024 : रिझाने में फेल, 5 माह में 76 से 55% पर लुढ़का मतदान ग्राफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.