कौन कितनी भीड़ लाया, होगी एंट्री
प्रदेश में केंद्रीय नेताओं की जितनी भी जनसभाएं होंगी, उसके लिए पहले ही नेताओं को भीड़ लाने की जिम्मेदारी तय की जाएगी। कौन नेता कितनी भीड़ लाया… इसकी लिखित में एंट्री होगी। जनसभा से पहले अलग-अलग चेक पोस्ट बनाए जाएंगे जहां पर किस नेता के साथ कितनी बसें और गाड़ियां आई हैं और उनमें कितने लोग हैं … उसकी वीडियोग्राफी होगी। भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी पार्टी के विधायकों, जिलाध्यक्षों और लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की होगी।
आरटीई में एडमिशन को लेकर आ रही ये बड़ी समस्या, हजारों बच्चे रह सकते हैं प्रवेश से वंचित
6 जिलों के 19 विधायक और लोकसभा प्रत्याशी नहीं जुटा पाए भीड़
जयपुर रैली में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, सीकर, अलवर और अजमेर जिले में कांग्रेस के 19 विधायक और 6 लोकसभा प्रत्याशी हैं। इसके बाद भी कांग्रेस की रैली में भीड़ नहीं जुट पाई।