जयपुर

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी सांसदों के रिपोर्ट कार्ड कुछ ऐसे कर रही तैयार, सुनकर हो जाएंगे हैरान

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटें जीतने के लिए भाजपा पूरी तरह जुट गई है। इसके लिए केन्द्रीय नेतृत्व सीधे सांसदों और अन्य बड़े नेताओं से फीडबैक ले रहा है।

जयपुरFeb 17, 2024 / 10:56 am

Supriya Rani

rajasthan_lok_sabha_election_2024.jpg

जयपुर : लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटें जीतने के लिए भाजपा पूरी तरह जुट चुकी है। इसके लिए केन्द्रीय नेतृत्व सीधे सांसदों और अन्य बड़े नेताओं से फीडबैक ले रहा है। सूत्रों के मुताबिक केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले दिनों प्रदेश के कुछ सांसदों से मिले। उन्होंने सांसदों से उनके लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी जानकारी ली। चुनाव में किस तरह से कैम्पेनिंग हो सकती है। संगठन स्तर पर किस तरह की वर्किंग की जरूरत है। विशेष तौर पर क्षेत्र में जमीनी हकीकत के बारे में पूछा। इसके अलावा अन्य लोकसभा क्षेत्र की भी जानकारी ली। अब इन सांसदों में चर्चा है कि आखिर इस कवायद के पीछे मंशा क्या है। यह दौर आगे भी जारी रहने की बात कही जा रही है।

 

 

 

 

 



मौजूदा सांसद फिट हैं या नहीं, पार्टी ने इसका पता लगाने का काम तेज कर दिया है। इसके लिए सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है। इसमें सांसद की पब्लिक इवेंट में कितनी और कब-कब सक्रियता रही, लोकसभा चुनाव क्षेत्र में आए डवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में उनकी भूमिका रही या नहीं, मीडिया कवरेज और सोशल मीडिया पर कब-कब नजर आए सहित ऐसे कई मापदंड तय किए गए हैं। इसके माध्यम से पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व सांसद के काम और सक्रियता की रेटिंग तय कर रही है।
यह भी पढ़ें

सुबह – सुबह भूलकर भी इन रास्तों से न जाएं वरना हो जाएंगे ऑफिस के लिए लेट

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी सांसदों के रिपोर्ट कार्ड कुछ ऐसे कर रही तैयार, सुनकर हो जाएंगे हैरान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.