जयपुर

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, राजस्थान में दो चरणों में होंगे चुनाव, जानें Date

लोकसभा चुनाव की तारीखों (Lok Sabha Election 2019 date) का ऐलान रविवार हो गया है। रविवार शाम 5 बजे विज्ञान भवन में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की।

जयपुरMar 11, 2019 / 10:46 am

Kamlesh Sharma

जयपुर। लोकसभा चुनाव की तारीखों (Lok Sabha Election 2019 date in Rajasthan) का ऐलान रविवार हो गया है। रविवार शाम 5 बजे विज्ञान भवन में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की। इसके साथ राजस्थान सहित पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई। तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में चुनावी बिगुल बज गया है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की तैयारी तेज कर दी है।
 

सात चरणों में होगा चुनाव (Lok Sabha Election 2019 Phases)

पूरे देश में सात चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण का चुनाव मतदान 11 अप्रेल को, दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रेल को, तीसरा चरण का चुनाव 23 अप्रेल को , चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रेल को, पांचवे चरण का चुनाव 6 मई को , छठवें चरण का चुनाव 12 मई और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा। वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी।
 

लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान में दो चरणों में होंगे चुनाव, यहां जानें किस लोकसभा सीट में कब है मतदान

 

राजस्थान में दो चरणों में होंगे चुनाव (Lok Sabha Election 2019 Phases List Rajasthan)
राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 13 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रेल और दूसरे चरण में 12 लोकसभा सीटों पर 6 मई को चुनाव कराए जाएंगे।
 

राजनीतिक पार्टियों ने कसी कमर
राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों पर चुनाव होना है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने जीत के लिए कमर कस ली। प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस अपने मिशन 25 को लेकर जुटी हुई है। दोनों ही पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम पर लगातार मंथन कर रही हैं।
उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कभी भी हो सकती है। गौरतलब है कि राज्य में 2014 के लोकसभा चुनाव में दो चरणों में चुनाव हुए थे। पहले फेज में 17 अप्रेल को 20 लोकसभा क्षेत्रों में और दूसरे चरण में 24 अप्रेल को 5 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव हुए थे।
 

Lok Sabha Election 2019: चुनाव आचार संहिता लागू, जानें हर महत्वपूर्ण बात

 

आचार संहिता के चलते यह नहीं हो सकेगा
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के साथ ही राज्य सरकार के मंत्रियों, बोर्ड आयोग में लगे राजनेताओं के वाहनों से लाल बत्ती हटा दी जाएगी, इधर आचार संहिता लागू होने के बाद प्रदेश में राजनेताओं पर सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने,शिलान्यास उद्धाटन घोषणा करने पर भी रोक लग गई है।
 

इन कार्यों पर असर नहीं


2014 के लोकसभा चुनाव का लेखा जोखा (Lok Sabha Election 2014 Result Rajasthan)
कुल लोकसभा सीट – 25
एसी – 4
एसटी – 3
कुल मतदाता – 42660219
पुरूष मतदाता – 22411246
महिला मतदाता – 20148486
सर्विस मतदाता – 100487
युवा मतदात – 1459985
मतदान केन्द्र – 47223
ग्रामीण मतदान केन्द्र – 37685
शहरी मतदान केन्द्र – 9538
मोबाइल पोलिंग स्टेशन – 5
प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदान -901

2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान का लेखा जोखा
कुल लोकसभा सीट – 25
एसी – 4
एसटी – 3
कुल मतदाता – 48479229
पुरूष मतदाता – 25264998
महिला मतदाता – 23214231
सर्विस मतदाता – 122944
युवा मतदाता – 1282118
मतदान केन्द्र – 51965
राजस्थान में किसको -कितनी सीट
साल——भाजपा——कांग्रेस—–निर्दलीय
1991——12 —— 13 —— 0
1996——12 —— 12 —— 1
1998——5 —— 18 —— 2
1999——16 —— 9 —— 0
2004——21 —— 4 —— 0
2009——4 —— 20—— 1
2014——25 —— 0 —— 0

Hindi News / Jaipur / लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, राजस्थान में दो चरणों में होंगे चुनाव, जानें Date

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.