पार्टी से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार पार्टी यह आकलन कर रही है कि हाल ही में जिन नेताओं को भाजपा में शामिल किया गया है, उसको लेकर पार्टी के अंदर क्या प्रतिक्रिया है और किस-किस लोकसभा सीटों पर यह प्रतिक्रिया सामने आ रही है। दो-तीन में इसकी रिपोर्ट तैयार हो जाएगी।
ऐसी चर्चा है कि भाजपा में शामिल हुए लाल चंद कटारिया और राजेन्द्र यादव में से किसी को अजमेर और जयपुर ग्रामीण से टिकट दिया जा सकता है। हालांकि, पार्टी यह दावा करती आ रही है कि किसी भी नेता ने टिकट की शर्त पर पार्टी जॉइन नहीं की है। कुछ अन्य नेताओं से भी पार्टी की बातचीत चल रही है।
इन सब मामलों को देखते हुए पार्टी अभी थोड़ा और समय लेना चाहती है। सूत्रों के अनुसार दो-तीन दिन में कभी भी लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है और भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक भी उसके बाद ही हो सकती है। ऐसे में अब दूसरी सूची लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद ही आने की संभावना है।
मानवेन्द्र सिंह से मुलाकातों के दौर जारी
सूत्रों के अनुसार पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह की भी भाजपा के बड़े नेताओं से बातचीत लगातार जारी है। पिछले दिनों केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से उनकी मुलाकात को भी इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। ऐसी चर्चा है कि मानवेन्द्र सिंह भाजपा में शामिल होते हैं तो उन्हें राजसमंद से चुनाव लड़वाया जा सकता है। हालांकि, अभी तक उनके भाजपा में आने को लेकर किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।