scriptलोकसभा चुनाव से पहले ये दिग्गज नेता कुछ ही देर में होने जा रहे हैं कांग्रेस में शामिल, वसुंधरा सरकार में भी रह चुके हैं मंत्री | Lok Sabha Chunav 2019 : Rajkumar Rinwa Biography in Hindi | Patrika News
जयपुर

लोकसभा चुनाव से पहले ये दिग्गज नेता कुछ ही देर में होने जा रहे हैं कांग्रेस में शामिल, वसुंधरा सरकार में भी रह चुके हैं मंत्री

लोकसभा चुनाव से पहले ये दिग्गज नेता कुछ ही देर में होने जा रहे हैं कांग्रेस में शामिल, वसुंधरा सरकार में भी रह चुके हैं मंत्री

जयपुरApr 18, 2019 / 12:33 am

rohit sharma

congress

congress

जयपुर।

लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2019 ) की सरगर्मियों के बीच राजस्थान के चुनावी दंगल में बड़ी खबर है। चुनावी उथल-पुथल के दौर के बीच अब बीजेपी के पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। हम यहां बात कर रहे हैं वसुंधरा सरकार में देवस्थान विभाग राज्यमंत्री रह चुके राजकुमार रिणवा की। पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ( Rajkumar Rinwa ) गुरुवार यानि आज कांग्रेस की सदस्यता लेने जा रहे हैं।
चुनावी समर शुरू होने के साथ ही नेताओं के बीच आयाराम-गयाराम का खेल भी शुरू हो गया है। कुछ दिनों पहले राजस्थान की सियासत के दिग्गज नेता घनश्याम तिवाड़ी (Ghanshyam Tiwari Join Congress) कांग्रेस में शामिल हुए। तिवाड़ी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( Congress President Rahul Gandhi ) की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश की राजनीति में दल बदलने के खेल में तिवाड़ी के साथ पूर्व मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने भी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। इसके साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री जनार्दन गहलोत ने भी पुन:कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी। साथ ही भाजपा के बागी नेता और जयपुर शहर महापौर विष्णु लाटा भी कांग्रेस में शामिल हो गए थे। ऐसे में चुनावी समर में इन दिनों राजनीतिक पार्टियों में आयाराम-गयाराम का खेल आम बात है। वहीं, अब पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा भी कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। ऐसे में रिणवा के कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी में पूर्व मंत्री रह चुके दो नेता लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के खेमे में शामिल हो जाएंगे।
रिणवा ने बताया कि वह तीन बार भाजपा के विधायक रहे। उनके रहते हुए इलाके में भाजपा आगे बढ़ी। इसके बावजूद बिना किसी कारण के विधानसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया। उन्होंने बताया कि उनकी राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से हुई थी। अब उनकी घर वापसी हो रही है। कांग्रेस की गुरुवार को चुरू में सभा होगी, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ), उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) और प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ( avinash pandey ) के सामने रिणवा कांग्रेस की सदस्यता लेंगे।


जानिए कौन हैं राजकुमार रिणवा ( Rajkumar rinwa Biography in Hindi )

जन्म: 24 जून 1953 को चूरू जिले के रतनगढ़ में
माता-पिता: प्रहलाद राय रिणवा व सजना देवी
शिक्षा: बीकॉम, एलएलबी
शादी : लीला देवी से 3 दिसम्बर 1970 को
बच्चे : तीन बेटे व एक बेटी
व्यवसाय : खेती व होटल
विधायक : चूरू, रतनगढ़ से लगातार 3 बार
राज्यमंत्री : खान एवं पर्यावरण (2014 से 2016 तक)
देवस्थान विभाग में भी मंत्री रहे।

वायु सेना में अफसर बनना चाहते थे रिणवा

बता दें कि रिणवा वायु सेना में अफसर बनना चाहते थे, पिताजी वकील बनाना चाहते थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। ना वायु सेना में अफसर बन पाए और ना ही वकील बल्कि वे राजनीति में आ गए और यहां एक अच्छा मुकाम हासिल किया।

Hindi News / Jaipur / लोकसभा चुनाव से पहले ये दिग्गज नेता कुछ ही देर में होने जा रहे हैं कांग्रेस में शामिल, वसुंधरा सरकार में भी रह चुके हैं मंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो