जयपुर

पंचायत से लेकर शहरों तक गहलोत के बजट का लाइव टेलीकास्ट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को सवेरे 11 बजे राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का आम बजट प्रस्तुत करेंगे।

जयपुरFeb 09, 2023 / 06:44 pm

rahul

पंचायत से लेकर शहरों तक गहलोत के बजट का लाइव टेलीकास्ट

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को सवेरे 11 बजे राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का आम बजट प्रस्तुत करेंगे। सभी वर्गों के साथ ही युवाओं को समर्पित इस बजट का ग्राम पंचायत से लेकर राजधानी तक सजीव प्रसारण किया जाएगा। प्रदेश में करीब 14 हजार 400 स्थानों पर किए जा रहे राज्य बजट के सजीव प्रसारण में करीब 40 लाख लोग मौजूद रहेंगे।

प्रदेश भर के राजकीय एवं निजी कॉलेजों, जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरपालिका क्षेत्रों तथा कृषि विज्ञान केंद्रों पर बजट का सजीव प्रसारण उपलब्ध होगा। पंचायतीराज विभाग के माध्यम से सभी जिला परिषदों, ब्लॉक मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 11 हजार 500 स्थानों पर बजट का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

इसी प्रकार कृषि विभाग के माध्यम से 200 कृषि विज्ञान केंद्रों, उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 2350 राजकीय एवं निजी कॉलेजों तथा स्वायत्त शासन विभाग की ओर से सभी नगर निगम, नगर परिषद एवं नगरपालिका क्षेत्रों में 350 स्थानों पर राज्य बजट का सजीव प्रसारण किया जाएगा। ई-मित्र प्लस केंद्रों पर भी बजट का लाइव प्रसारण किया जाएगा। साथ ही, विभिन्न टीवी चैनल्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एवं वेबसाइट पर भी राज्य बजट का लाइव टेलीकास्ट उपलब्ध होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / पंचायत से लेकर शहरों तक गहलोत के बजट का लाइव टेलीकास्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.