फेस्टिवल की चौथी सुबह, डगर घराना की शास्त्रीय गायिका, श्रीमति सोमबाला कुमार, अपने सुरों से श्रोताओं को मुग्ध करेंगी7 च्धरती के सबसे बड़े साहित्यिक शोज् के अंतिम दिन, अकादमिक और संगीतकार प्रिया कानूनगो, भारत की विविधताभरी संगीतमयी विरासत की प्रस्तुति देंगी7
संगीतमयी सुबहों के साथ, सबके चहेते लिटरेरी फेस्टिवल में 13 मार्च को गणेश पोल, आमेर फोर्ट में, एक खूबसूरत हेरिटेज इवनिंग का आयोजन होगा। इस ख़ास शाम में शास्त्रीय सुरों की मल्लिका और पंडित कुमार गंधर्व की बेटी व शिष्या, कलापनी कोमकली प्रस्तुति देंगी। इस हसीं शाम को और भी हसीं बनाने के लिए, कत्थक-नाट्य, स्वर्गीय पंडित बिरजू महाराज की भूतपूर्व शिष्या, अदिति मंगलदास कत्थक के रंग बिखेरेंगी और शाम का अंत आर्क स्कूल ऑफ़ डिजाइन, जयपुर के छात्रों की ओर से प्रस्तुत, एक फैशन शो से किया जाएगा।
संगीतमयी सुबहों के साथ, सबके चहेते लिटरेरी फेस्टिवल में 13 मार्च को गणेश पोल, आमेर फोर्ट में, एक खूबसूरत हेरिटेज इवनिंग का आयोजन होगा। इस ख़ास शाम में शास्त्रीय सुरों की मल्लिका और पंडित कुमार गंधर्व की बेटी व शिष्या, कलापनी कोमकली प्रस्तुति देंगी। इस हसीं शाम को और भी हसीं बनाने के लिए, कत्थक-नाट्य, स्वर्गीय पंडित बिरजू महाराज की भूतपूर्व शिष्या, अदिति मंगलदास कत्थक के रंग बिखेरेंगी और शाम का अंत आर्क स्कूल ऑफ़ डिजाइन, जयपुर के छात्रों की ओर से प्रस्तुत, एक फैशन शो से किया जाएगा।