शूरवीरों की धरती कहे जाने वाले राजस्थान से ऐसी कई प्रतिभाएं भी निकली हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज किया है। इन कलाकारों ने टीवी और बड़े पर्दे पर अपने अभिनय से दर्शकों को दीवाना बना दिया है। चलिए आपको ऐसे ही कुछ कलाकारों से रू-ब-रू करवाते हैं, जिन्होंने राजस्थान की धरा पर जन्म लिया है।
जयपुर में जन्मे इरफान खान एक ऐसे अभिनेता थे, जिन्होंने न केवल भारतीय सिनेमा बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई। बिना किसी डॉयलॉग अपनी आंखों से ही सब कुछ बयां कर देने वाले इरफान ने अपनी अदाकारी से सभी को दीवाना बना दिया था। उन्होंने लंचबॉक्स, पान सिंह तोमर, मकबूल और हिंदी मीडियम जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है। वहीं अब उनके बेटे ने भी बॉलीवुड में एंट्री कर ली है।
गजराज राव, राजस्थान के डुंगरपुर से हैं। उन्होंने 'बधाई हो' मूवी में शानदार अभियन किया था। गजराज राव साल 1998 में आई फिल्म दिल से में भी नजर आए थे। 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में भी गजराज राव ने अपनी एक्टिंग से खूब वाहवाही लूटी थी। गजराज राव ने कई वेब सीरीज में भी काम किया है।
साक्षी तंवर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हैं, जिनका जन्म राजस्थान के अलवर में हुआ था। उन्होंने 'कहानी घर घर की' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। फिलहाल वे वेब सीरीज में भी दिखाई दे रही हैं।
किकु शारदा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनका जन्म जोधपुर में हुआ था। 'द कपिल शर्मा शो' में 'बच्चा यादव' की भूमिका ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया है। उन्होंने टीवी के लोकप्रिय शो 'एफआईआर' में भी काम किया है। फिलहाल वे कई वेब सीरीज और फिल्मों में बिजी हैं।
रोहित पुरोहित, राजस्थान के जयपुर से हैं और टीवी इंडस्ट्री में एक जाने-माने अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने 'रजिया सुल्तान', 'दिल तो हैप्पी है जी', 'पोरस' और 'धड़कन जिन्दगी की' जैसे टीवी सीरियल्स में प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। फिलहाल वे 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान पोदार का किरदार निभा रहे हैं।
नकुल मेहता का जन्म राजस्थान के उदयपुर शहर में हुआ। वे टीवी इंडस्ट्री में अपने अलग अंदाज और अभिनय के लिए जाने जाते हैं। 'इश्कबाज' धारावाहिक में शिवाय सिंह ओबेरॉय की भूमिका ने उन्हें शानदार लोकप्रियता दिलाई। हाल ही में उन्होंने 'बड़े अच्छे लगे हैं' सीरियल में राम कपूर का किरदार निभाया था।
जैस्मिन भसीन का जन्म कोटा राजस्थान में हुआ। वे टीवी शो 'दिल से दिल तक' और 'नागिन 4' में अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। 'बिग बॉस 14' में भी वे अपने प्रदर्शन के लिए चर्चित रहीं। 2011 में जैस्मिन भसीन ने वाणम मूवी के साथ एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, यह तमिल फिल्म थी। उनकी आखिरी रिलीज पंजाबी फिल्म वॉर्निंग 2 है। इन दिनों पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में वह खूब काम कर रही है।
नीलू वाघेला का जन्म राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुआ था। वह ज्यादातर राजस्थानी सिनेमा में दिखाई देती है। उनकी पहचान 'दीया और बाती हम' धारावाहिक में संतोषी भाभो की भूमिका निभाकर हुई। उनके अभिनय की सरलता और प्रभावशाली प्रस्तुति ने उन्हें एक लोकप्रिय अभिनेत्री बना दिया है।
स्मिता बंसल का जन्म जयपुर में हुआ था। 'बालिका वधू' धारावाहिक में उनके 'सुमित्रा' किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। उनके अभिनय की गहराई और समर्पण ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री में एक सम्मानित स्थान दिलाया है।
निम्रत कौर, राजस्थान के पिलानी शहर से हैं और उन्होंने 'लंचबॉक्स' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी कला को प्रदर्शित कर चुकी हैं।
करणवीर बोहरा भारतीय फिल्म व टीवी अभिनेता, निर्माता और डिजायनर हैं। उनका जन्म राजस्थान के जोधपुर शहर में हुआ और वह टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' और 'नागिन 2' में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' में भी हिस्सा लिया और दर्शकों का खासा मनोरंजन किया।
राजीव खंडेलवाल, राजस्थान के जयपुर से हैं और 'कहीं तो होगा' धारावाहिक में उनके किरदार ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। वह फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को लुभाते हैं और उन्होंने कई टेलीविजन शोज में होस्ट भी किया है।