Places To Visit In Jaipur: बॉलीवुड मूवीज के बाद अब ओटीटी प्लेटफार्म पर भी जयपुर का जलवा दिख रहा है। उनमें परकोटा ही नहीं बल्कि पत्रिका गेट, पुलिस कमिश्नरेट, रिंग रोड समेत कई अन्य लोकेशन देखी जा रही है। जयपुर और आसपास के इलाकों की यह लोकेशन दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।
दरअसल, इन दिनों एंटरटेनमेंट सेक्टर में ओटीटी प्लेटफार्म छाया हुआ है। छोटे से लेकर बड़े सितारे इस प्लेटफार्म पर अपनी धाक जमाने में लगे हुए हैं। ज्यादातर ओटीटी प्लेटफार्म पर बनने वाली वेब सीरीज या मूवी की कहानी मर्डर मिस्ट्री, लव स्टोरी या सत्य आधारित घटनाओं की देखी जा रही है। इनकी शूटिंग के लिए ज्यादा लोकेशन पर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसे में फिल्म मेकर ऐसी जगह तलाश रहे हैं, जहां आसानी से शूटिंग् हो जाए और खर्चा भी ज्यादा नहीं हों। ऐसी लोकेशन की लिस्ट में जयपुर अव्वल नंबर पर शुमार बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
ये है राजस्थान का ‘मालदीव’, पार्टनर के साथ घूमने के लिए परफेक्ट है 100 द्वीपों से बना ये शहर
खासबात है कि वेब सीरीज व मूवीज में अब परकोटा की बजाय पत्रिका गेट, आमेर, दिल्ली रोड के हैरिटेज रिसोर्ट नजर आ रहे हैं। यहां तक एक्टर राजकुमार राव की वेब सीरीज हिट द फर्स्ट केस की ज्यादातर शूटिंग पुलिस कमिश्नरेट में ही हुई है। उसमें भी परकोटे की गलियां, पत्रिका गेट, रिंग रोड नजर आ रही है। ऐसे ही एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी एक रिसोर्ट में आर्या-2 की शूटिंग की थी। इसी तरह गत माह रिलीज हुई एक्टर मनोज वाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन-3 में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पुलिस कमिश्नरेट, सांभर, टोंक रोड स्थित एक रिसोर्ट के सीन नजर आए। आगामी दिनों में एक्टर शाहिद कपूर की मूवी देवा में भी जयपुर, सांभर की कई लोकेशन नजर आएगी।इन फेमस मूवी-वेब सीरीज में दिखा जयपुर
मिस एंड मिसेज माहीहिट-द फर्स्ट केस
सायलेंस-2 दहाड़
इंडियन पुलिस फोर्स
आर्या-2 मिस मैच्ड-3
फॉलेन रॉकेट बॉयज 2
टैपल अटैक
द फैमिली मैन-3
यह भी पढ़ें