मौतों का ग्राफ भी फिर से बढ़ा है। 50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18 मौतें दर्ज की गई है। सर्वाधिक 5 मौतें जोधपुर, 4 उदयपुर, 2 बांसवाड़ा और भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, जालोर, झुंझुनूं, पाली और सिरोही में एक-एक मरीजों की मौत हुई है। सर्वाधिक 657 नए मामले जयपुर जिले में मिले हैं। जबकि, 599 जोधपुर, 599 कोटा, 527 उदयपुर, 258 भीलवाड़ा, 162 अलवर, 149 अजमेर, 117 डूंगरपुर, 107 राजसमंद, 104 धौलपुर और 100 झालावाड़ जिले में मिले हैं।
प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही दिन में 4 जिलों जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में 500 से अधिक नए संक्रमित मिले। उपचुनाव वाले जिले भीलवाड़ा में लगातार दूसरे दिन रेकार्ड 258 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण प्रसार के लिहाज से इसे विस्फोटक स्थिति माना जा रहा है। कुल संक्रमित 358688 और कुल मृतक 2916 हो गए हैं। रिकवरी दर अब 91.40 प्रतिशत रह गई है। प्रदेश में एक्टिव मामले अब तेजी से बढ़ते हुए 27906 हो गए हैं।
सर्वाधिक एक्टिव केस वाले जिले
जयपुर- 5293
जोधपुर- 3833
उदयपुर- 2991
कोटा- 2329
डूंगरपुर- 1523
भीलवाड़ा- 1407
राजसमंद- 964
अजमेर- 962
सिरोही- 950
चित्तौड़गढ़- 887
अलवर- 877
यहां मिले नए मरीज
जयपुर 657, कोटा 599, जोधपुर 599, उदयपुर 527, भीलवाड़ा 258, अलवर 162, अजमेर 149, डूंगरपुर 117, राजसमंद 107, धौलपुर 104, झालावाड़ 100, बीकानेर 94, बारां 94, सवाईमाधोपुर 89, पाली 88, चित्तौडग़ढ़ 84, सिरोही 57, प्रतापगढ़ 53, जालोर 53, बांसवाड़ा 50, नागौर 48, सीकर 46, हनुमानगढ़ 43, भरतपुर 37, बूंदी 35, टोंक 31, करौली 29, गंगानगर 28, चूरू 20, दौसा 19, जैसलमेर 11, झुंझुनूं 7, बाड़मेर 6.
प्रदेश में अब तक
नमूने लिए- 7341539
कुल पॉजिटिव- 358688
रिकवर एवं डिस्चार्ज- 327866
कुल मौत- 2916