थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि सामोद की तरफ से हाइवे होकर अंग्रेजी शराब से भरी एक पिकअप के गुजरने की सूचना मिली थी। सूचना पर थाना पुलिस ने मय टीम के सामोद पुलिया के पास नाकाबंदी की। वाहनों की जांच के दौरान अजीतगढ़ की तरफ से आई एक पिकअप चालक तेजी से पिकअप को नाकाबंदी पार कर गोविंदगढ़ की ओर दौडा ले गया। गोविंदगढ थाना पुलिस ने भी पिकअप को पकडऩे के लिए हाइवे पर जाल बिछाया और नाकाबंदी की, लेकिन फिर भी तस्कर पिकअप को नाकाबंदी को पार कर ढोढसर की तरफ भगा ले गया।
फर्जी टीसी नहीं बनाई तो स्कूल बस में लगाई आग
एक घंटे तक पीछे दौड़ती रही पुलिस
पुलिस से बचने के लिए आरोपी तस्कर चालक पिकअप के पीछे करीब एक घंटे तक पुलिस को दौड़ाता रहा। चौमूं थाने की नाकाबंदी पार करने बाद तस्कर राजमार्ग पर ढोढसर के समीप यू-टर्न लेकर वापस से जयपुर की तरफ पिकअप लेकर आ गया। हालांकि बाद में हाइवे के समीप लोहरवाड़ा रोड पर चौमूं थाना पुलिस ने पिकअप को पकडऩे में सफलता हासिल कर ली, लेकिन तस्कर भाग गया।
अंग्रेजी शराब के 137 कर्टन मिले
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच करने पर पिकअप में भरे पशुआहर के कट्टों के नीचे अंग्रेजी शराब के 137 कर्टन दबे हुए मिले। हालांकि प्रारंभिक जांच में शराब राजस्थान की होनी पाई गई, लेकिन फिर जांच की जा रही है।
कोरोनाकाल में हुई शादी, बाद में तलाक और फिर साथ छोड़ गए दुनिया
पिकअप में मिली 5 फर्जी नंबर प्लेट
पुलिस को पिकअप में हरियाणा व राजस्थान नंबरों की पांच नंबर प्लेट भी मिली है। इससे संभावना जाहिर है कि तस्कर बड़ा शातिर है। जो पुलिस से बचने के लिए पिकअप पर अलग-अलग नंबरों की प्लेट लगाता रहा है। जो पिकअप पर प्लेट राजस्थान के नंबरों की है। जिसकी जांच करवाई जा रही है।