
मैरिंगो सिम्स में शुरू हुई लाइफ यूनिट
अहमदाबाद. मैरिंगो सिम्स हॉस्पिटल ने राज्य का पहला लंग इंटीग्रेटेड फेल्योर मैनेजमेंट एंड इवैल्यूएशन (LIFE) लॉन्च करके स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है। यह अग्रणी पहल पूरी तरह से एडवांस्ड फेफड़ों के विकारों के निदान और सारवार के लिए समर्पित है, जो क्षेत्र के स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाता है। LIFE युनिट का शुभारंभ जटिल फेफड़ों की स्थिति से पीड़ित मरीज़ो को विशेष और व्यापक देखभाल प्रदान करने के लिए मैरिंगो सिम्स अस्पताल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस युनिट का नेतृत्व मैरिंगो सिम्स अस्पताल के डायरेक्टर, फेफड़े के प्रत्यारोपण, मिनिमली इनवेसिव फेफड़े के प्रत्यारोपण डॉ. ज्ञानेश ठाकर और डायरेक्टर -हृदय प्रत्यारोपण और कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, मैकेनिकल सर्क्युलेटरी सपोर्ट (MICS ) डॉ धीरेन शाह, मैरिंगो सिम्स करेंगे। टीम के अन्य सदस्यों में थोरैसिक और ट्रांसप्लांट सर्जन और कन्सल्टन्ट पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. प्रणव त्रिवेदी और ट्रांसप्लांट पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. अमित पटेल, डॉ.कपिल अय्यर, डॉ. नितेश शाह और डॉ. अजय कुमार जैन एवं ट्रांसप्लांट टीम शामिल थी। डायरेक्टर, लंग ट्रांसप्लांटेशन, मिनिमली इनवेसिव लंग ट्रांसप्लांटेशन डॉ. ज्ञानेश ठाकर ने कहा कि “मैरिंगो सिम्स अस्पताल को गुजरात राज्य का पहला हृदय प्रत्यारोपण अस्पताल के रूप में जाना जाता है।
Published on:
22 Sept 2023 01:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
