जयपुर

देखें Video..मोहल्ले के बीच में से निकलकर भागा तेंदुआ, मच गया हड़कंप, भागते नजर आए लोग

घनी आबादी वाले क्षेत्र में आज सुबह एक तेंदुआ घुस गया। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

जयपुरDec 31, 2024 / 11:36 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। अलवर शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र में आज सुबह एक तेंदुआ घुस गया। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। तेंदुए के प्रवेश के बाद मोहल्ले के लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। लेकिन गनीमत रही कि तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया। सुबह करीब 8:30 बजे तेंदुआ आरआर कॉलेज एरिया से निकलकर खदाना मोहल्ले में आ गया, जहां से उसकी घुसपैठ से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
तेंदुआ जैसे ही खदाना मोहल्ले में दाखिल हुआ, वहां के लोग उसे देखकर घबराए और तुरंत अपने घरों में छिपने लगे। तेंदुआ जब खदाना मोहल्ले की संकरी गली में पहुंचा तो कुछ लोग वहां खड़े हुए थे, जिनके बीच से तेंदुआ तेजी से गुजरते हुए चौक से दूसरी गली में पहुंच गया। यह घटना महज कुछ सेकेंड्स के भीतर हुई और तेंदुआ इतनी तेजी से दौड़ा कि लोग उसे देख भी नहीं पाए। इस दौरान इलाके में भारी हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में तेंदुआ वहां के एक खाली प्लॉट में छिप गया।
इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने वन विभाग को सूचित किया और मौके पर वनकर्मी पहुंच गए। वन विभाग की टीम ने तेंदुए के मूवमेंट पर नजर बनानी शुरू की। तेंदुए को ट्रैंकुलाइज करने के लिए विशेष टीम भी घटनास्थल पर भेजी गई। वन विभाग के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि तेंदुआ ने किसी पर हमला नहीं किया। लेकिन उसके आसपास के इलाके में लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर खास एहतियात बरती जा रही है।
तेंदुआ करीब सवा दस बजे के आसपास खदाना मोहल्ले से भागकर कंपनी बाग पहुंच गया। वन विभाग की टीम ने तेंदुए का पीछा किया और उसे ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन तेंदुआ अपनी दिशा बदल रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग तेंदुए को देखने के लिए इकट्ठा हो गए, जिससे और अधिक अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रशासन ने लोगों से अपनी सुरक्षा के लिए घरों के खिड़की और दरवाजे बंद रखने की अपील की है। तेंदुआ किसी भी समय हमला कर सकता है, इसलिए लोगों से ज्यादा बाहर न निकलने की भी अपील की गई है। कटला बाजार और आसपास के शहरी क्षेत्र में लोगों को अतिरिक्त सतर्क रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि तेंदुए को ट्रैंकुलाइज करने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि उसे सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया जाए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / देखें Video..मोहल्ले के बीच में से निकलकर भागा तेंदुआ, मच गया हड़कंप, भागते नजर आए लोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.