जयपुर

जयपुर में रिहायशी इलाके में घुसा लेपर्ड, 4 घंटे बाद वन विभाग ने किया ट्रैंकुलाइज

लेपर्ड जयपुर के विद्याधर नगर के सेक्टर 2 स्थित पार्क से निकलकर सबसे पहले अपार्टमेंट में पहुंचा और वहां से सड़क पर आ गया।

जयपुरDec 07, 2024 / 06:30 pm

Suman Saurabh

लेपर्ड को ट्रैंकुलाइज करने के बाद वन विभाग के कर्मचारी। फोटो- दिनेश डाबी

leopard In Vidyadhar Nagar Jaipur: जयपुर के रिहायशी इलाके में तेंदुआ (लेपर्ड) आ जाने से करीब 4 घंटे तक स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल रहा। सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लेपर्ड को ट्रैंकुलाइज करने का ऑपरेशन चलाया। इस दौरान लेपर्ड को पकड़ने के कई प्रयास विफल रहे। हालांकि करीब 4 घंटे बाद लेपर्ड को सफलतापूर्वक ट्रैंकुलाइज कर लिया गया है। इन चार घंटों के दौरान लेपर्ड आसपास के इलाकों में घूमता रहा। लोग दहशत में रहे। दरअसल, दोपहर करीब 1 बजे जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में स्थानीय लोगों ने लेपर्ड की हलचल देखी। इस दौरान लेपर्ड विद्याधर नगर के सेक्टर 2 स्थित पार्क से निकलकर सबसे पहले अपार्टमेंट में पहुंचा और वहां से सड़क पर आ गया। लेपर्ड ने तीन लोगों पर हमला भी किया। हालांकि तब तक वन विभाग को सूचना दी जा चुकी थी। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर करीब 4 घंटे तक उसे ट्रैंकुलाइज करने का ऑपरेशन चलाया।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में रिहायशी इलाके में घुसा लेपर्ड, 4 घंटे बाद वन विभाग ने किया ट्रैंकुलाइज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.