150 की स्पीड से चल रही कार डिवाइडर से भिड़ी, बाहर आकर गिरा इंजन, लग्जरी कार के उड़े परखच्चे
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश बिश्नोई ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने यू-ट्यूब पर फाइनेंस पर काम करने वाले एजेंटों व बैंक में लूट की वारदात से संबंधित समाचार और वीडियो देखे। उसके बाद आरोपियों ने कुछ दिन तक सायपुरा शाखा की रैकी की। वारदात के एक दिन पहले रात को बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी व सायरन के तार भी काट दिए।
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पेड़ के नीचे 55 करोड़ की हेरोइन देखकर पुलिस के उड़े होश
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 4 मई को वारदात अंजाम देने की साजिश रची। बैंक में जब कोई ग्राहक मौजूद नहीं था तब बैंक कर्मचारियों को रिवॉल्वर और चाकू के दम पर बंधक बनाया। दोपहर 2.35 पर 5.66 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।