19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी के समर्थन में बुलाई बैठक से अधिकांश नेता रहे नदारद, पीसीसी चीफ डोटासरा भड़के

-डोटासरा ने कहा, जिन नेताओं का खून अपनी पार्टी के लिए नहीं खौलता, ऐसे नेताओं की जरूरत नहीं, बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी की रावण वाली फोटो ट्वीट करने के विरोध में कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च

2 min read
Google source verification
protest_meeting.jpg

जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में शुक्रवार को पीसीसी मुख्यालय में बुलाई गई बैठक में जयपुर शहर और देहात के अधिकांश नेताओं के नदारद रहने पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की नाराजगी फूट पड़ी। डोटासरा ने यहां तक कह दिया कि जिन नेताओं और विधायकों का खून अपने नेता और पार्टी के अस्तित्व पर खतरा होने के बावजूद भी नहीं खौल रहा है, ऐसे नेताओं की पार्टी में कोई जरूरत नहीं है। नेता का अस्तित्व पार्टी से हैं, पार्टी का अस्तित्व नेता से नहीं है। दऱअसल भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी की रावण वाली फोटो पोस्ट की गई थी, जिसके विरोध में पीसीसी में बैठक बुलाई गई थी।

11 बजे उठने वाले अपना बिजनेस संभाले
डोटासरा ने रहा कि चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार वही होगा जो कांग्रेस के लिए सड़कों पर समर्पित होकर संघर्ष करेगा, वो उम्मीदवार नहीं बनेगा जो सुबह 11 बजकर उठता हो और उसके बाद यह कहे कि मुझे पता नहीं कि आज क्या कार्यक्रम है, ऐसे नेताओं की कांग्रेस को जरूरत नहीं है, वो अपना बिजनेस और घर संभालें।

बैठक में नेता और विधायक नहीं पहुंचे थे
बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, देहात के अध्यक्ष और विधायक गोपाल मीणा, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, बगरू से कांग्रेस विधायक गंगा देवी, फतेहपुर से कांग्रेस विधायक हाकम खान मौजूद थे तो वहीं विधायक अमीन कागजी, रफीक खान, कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव, विधायक इंद्राज गुर्जर बैठक में नहीं पहुंचे थे। मंत्री महेश जोशी बैठक की बजाए पैदल मार्च में शामिल हुए थे।

निकाला पैदल मार्च
बैठक के बाद डोटासरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं-नेताओं ने पीसीसी मुख्यालय से संजय सर्किल तक पैदल मार्च किया और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की, पैदल मार्च वापस पीसीसी पर आकर संपन्न हुआ। पैदल मार्च के बाद डोटासरा ने कहा कि जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है उसे आशंका है कि राहुल गांधी की जान को खतरा है। मंत्री खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी बौखला गई है और अब फिर से राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर चरित्र हनन कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वीडियो देखेंः- Rajasthan को 3 नए जिलों की सौगात | क्या होगा असर? | CM Ashok Gehlot | Sujangarh | Malpura | Kuchaman