जयपुर

जनता पर महंगाई का वार, घरेलू सिलेण्डर की कीमत 93.50 रुपए बढ़ी

घरेलू सिलेण्डर मिलेगा 730 रुपए, व्यावासियक सिलेण्डर मिलेगा 1314.50 रुपए में

जयपुरNov 01, 2017 / 04:09 pm

Sunil Sisodia

जयपुर। पेट्रोलियम कंपनियों ने आर्थिक समीक्षा के बाद बुधवार को घरेलू व व्यावसायिक श्रेणी के सिलेण्डर की कीमतों में वृद्धि कर दी। घरेलू सिलेण्डर की कीमत 93.50 रुपए तथा व्यावसायिक सिलेण्डर की कीमत में 146.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। घरेलू सिलेण्डर 14.2 किलो का अब 730 रुपए का मिलेगा। पहले इसकी कीमत 636.50 रुपए थी। लेकिन कीमत में वृद्धि के साथ सब्सिडी बढ़ाए जाने से उपभोक्ता पर भार 4.60 रुपए का ही पड़ेगा। पहले सब्सिडी 143.10 रुपए मिल रही थी, लेकिन अब 232 रुपए मिलेगी। इसी प्रकार व्यावसायिक श्रेणी का सिलेण्डर अब 1314.50 रुपए में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 1168 रुपए थी।
 

14.2 किलो गैस सिलेण्डर (घरेलू)
पहले – 636.50 रुपए
अब – 730 रुपए
बढ़ोतरी – 93.50 रुपए

 

19 किलो गैस सिलेण्डर (व्यावसायिक)

पहले – 1168
अब – 1314.50
बढ़ोतरी – 146.50 रुपए

Hindi News / Jaipur / जनता पर महंगाई का वार, घरेलू सिलेण्डर की कीमत 93.50 रुपए बढ़ी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.