भरतपुर जेल में ली गई लॉरेंस की तलाशी (Bharatpur Jail)
इस घटना के बाद जब लॉरेंस गैंग ने सोनू को मारने की जिम्मेदारी ली तो इसके बाद भरतपुर की सेंवर जेल में बंद लॉरेंस की तलाशी ली गई। उसके पास फोन मिलने और सोशल मीडिया पर जुड़े रहने की सूचनाएं मिली थी। लेकिन तलाशी में ऐसा कुछ नहीं मिला। साथ ही उसने हत्याकांड के बारे में भी मुंह नहीं खोला, उसका कहना था कि उसे जानकारी नहीं है कि सोनू को किसने और क्यों मारा है।
एक और वीडियो सामने आया
अब एक और वीडियो सामने आने के बाद से पुलिस परेशान है। एफबी पर लॉरेंस और उसकी फोटो लगाए पांच से छह अकाउंट बने हुए हैं। इनमें से ही किसी से यह वीडियो सामने आया है। यह पेज कौन आपरेट कर रहा है अब उसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि लॉरेंस गैंग का गुर्गा काला राणा लॉरेंस के एफबी पेज आपरेट कर रहा है। बताया जा रहा है कि उसने ही सोनू मर्डर केस के बाद एफबी पर पोस्ट की थी और हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थीं। अब इस पूरे मामले में काला राणा को तलाशा जा रहा है। दो से तीन दिन पहले जो वीडियो वायरल हुआ है उसके जिम्मेदारी भी काला राणा की बताई जा रही है।