जयपुर

लॉरेंस का कनाडा में बैठा गुर्गा जोधपुर में भी संदिग्ध!

15 लाख वसूलने के लिए ट्रैवल्स कंपनी मालिक को छह माह पहले किए थे कॉल

जयपुरJun 02, 2022 / 12:10 am

Teekam saini

लॉरेंस का कनाडा में बैठा गुर्गा जोधपुर में भी संदिग्ध!

जयपुर/जोधपुर. रंगदारी के 15 लाख रुपए वसूलने के लिए पंजाब के कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने छह माह पहले जोधपुर की एक ट्रैवल्स कम्पनी के मालिक को वॉट्सऐप कॉल कर जान से मारने की धमकी दी थी। यह कॉल संभवत: कनाडा से किए गए थे। पुलिस को अंदेशा है कि पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में संदिग्ध लॉरेंस विश्रोई के गुर्गे गोल्डी ने यह धमकी भरे कॉल किए होंगे। धमकाने वाले के विदेश में होने से शास्त्रीनगर थाने में दर्ज मामले की जांच छह महीने से ठण्डे बस्ते में है।
धमकी भरे चार कॉल किए गए थे
गत 30 मई की रात 8.55 बजे विदेशी नम्बर से ट्रैवल्स कम्पनी मालिक के पास वॉट्सऐप कॉल आए थे। लॉरेंस गैंग का गुर्गा बताते हुए उसने बाकी 15 लाख रुपए देने के लिए धमकियां दी थी। ट्रैवल्स कंपनी के मालिक के अनभिज्ञता जताने पर कॉल करने वाले ने एक-दो दिन में बकाया राशि न देने पर जाने से मारने की धमकियां दी थी। उसने रात 8.57 बजे, 9.00 और घर पहुंचने पर रात 10.50 बजे भी धमकी भरे कॉल किए थे।
विदेश में थी लोकेशन
पुलिस ने धमकी भरे कॉल वाले नम्बर की जांच की तो उसकी लोकेशन विदेश में आई। जो संभवत: कनाडा की लोकेशन थी, जहां गोल्डी लॉरेंस का प्रमुख गुर्गा है। पुलिस की संदेह की सुई भी उसी की तरफ घूमी थी। हालांकि धमकाने वाले के पकड़े जाने के बाद ही गोल्डी की भूमिका व पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा।
गोल्डी पर शक की सुई
ट्रैवल्स कम्पनी मालिक को धमकी भरे कॉल आने के बाद गत एक दिसम्बर को एफआइआर दर्ज की गई थी। रंगदारी वसूलने के लिए जोधपुर में कुछ जगह फायङ्क्षरग करने वाला लॉरेंस का एक शूटर जेल में बंद है। धमकी देने वाले का पता लगाने के लिए पुलिस ने उससे पूछताछ की थी। उसने खुद की भूमिका से इनकार किया था, लेकिन आवाज के आधार पर उसने गोल्डी पर अंदेशा जताया था।

Hindi News / Jaipur / लॉरेंस का कनाडा में बैठा गुर्गा जोधपुर में भी संदिग्ध!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.