साथ ही, जेल में मोबाइल फोन पहुंचाने के मामलों में अब तक गिरफ्तार किए गए बंदियों की जानकारी जुटाकर उनसे पूछताछ की जाएगी। लॉरेंस बिश्नोई को पुनः प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें
राजस्थान के ये 2 नए जिले सबसे पहले होंगे रद्द! सरकार के इस आदेश से मिले बड़े संकेत
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू 14 और 17 मार्च 2023 को एक न्यूज चैनल पर प्रसारित हुआ था, जब वह पंजाब की बंठिडा जेल में बंद था। लेकिन कुछ दिनों पहले जयपुर पुलिस ने जी क्लब फायरिंग मामले में बिश्नोई को प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाया और उसे जयपुर जेल में भेज दिया था। पंजाब पुलिस ने इस वीडियो के राजस्थान में बनाए जाने का दावा किया था, जबकि जयपुर पुलिस ने इसे पंजाब में बनाए जाने की बात कही थी। पंजाब हाईकोर्ट के निर्देश पर पंजाब पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज की थी। जांच में यह सामने आया कि वीडियो जयपुर केन्द्रीय कारागार में बनाया गया था, जिसके बाद पंजाब से जीरो नंबर की एफआइआर दर्ज कर मामले की अग्रिम कार्रवाई के लिए जयपुर भेजी गई। लालकोठी थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।