
Lawrence Bishnoi Gang : लॉरेंस विश्नोई के नाम से व्यापारी से मांगी फिरौती, जयपुर पुलिस ने पकड़ा तो निकली ये गैंग..
Lawrence Bishnoi Gang : जयपुर। राजधानी जयपुर में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से व्यापारी को धमकाने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने व्यापारी को धमकी देकर दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी बदमाशों ने दी थी। एक बार कॉल काट देने पर बदमाशों ने वाट्सएप कॉल भी की थी। हालांकि, पूछताछ में सामने आया है कि उनका लॉरेंस गैंग से कोई संपर्क नहीं है। अभी इस गैंग का नाम ज्याद चल रह है। इसलिए कॉल कर खुद को लॉरेंस गैंग का बताया था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कैलाश विश्नोई ने बताया कि बापू बाजार में दूल्हा हाउस के नाम से कपड़े की दुकान करने वाले लाल कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि उसे कॉल कर बदमाशों ने लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया और दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी। इस पर पुलिस ने नागौर जिले के मूंडवा निवासी हरेंद्र उर्फ हरि खुड़ीवाल, बिहार के अमेठा निवासी रूपेश कुमार, गुजरात के गांधीधाम निवासी राजू उर्फ कालू भाई नोगिया और नीरज गिरी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने 007 नाम से गैंग बना रखी है, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से इनका कोई संपर्क नहीं है, गैंग के सरगना हरेंद्र और रुपेश है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।
Published on:
09 Apr 2023 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
