जयपुर

पुलिस महानिदेशक ने किया पुलिस का बचाव तो पूनिया बोले अब ढाई साल में सुरक्षा दोगे क्या

 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल

जयपुरAug 16, 2021 / 09:29 pm

Arvind Singh Shaktawat

पुलिस महानिदेशक ने किया पुलिस का बचाव तो पूनिया बोले अब ढाई साल में सुरक्षा दोगे क्या

जयपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पुलिस महानिदेशक की ओर से अपराध को लेकर गिनाए गए आंकड़ों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता नहीं है। जनघोषणा पत्र में जनता की सुरक्षा शामिल नहीं थी। सरकार यह बताए कि आगे के ढाई साल में राज्य की जनता को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा क्या ?
पूनिया ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा कि एफआइआर के आंकड़े बढऩे और अपराधों पर कार्रवाई होने में बड़ा फर्क है। कानून व्यवस्था राज्य सरकार की प्राथमिकता में नहीं है। इनकी प्राथमिकता कुर्सी बचाना है।
रणनीति के तहत भरतपुर में कई जगह नहीं दिए टिकट
पंचायत चुनाव में कई जगहों पर प्रत्याशी घोषित नहीं करने को पूनियां ने सोची-समझी रणनीति का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट के अलावा डेमेज कन्ट्रोल भी विषय है। भरतपुर में कुछ में टिकट नहीं दिए, बाकी सब जगह 100 प्रतिशत टिकट दिए हैं।
मैं हवाई नहीं जमीनी दौरे करता हूं

हाड़ौती का हवाई दौरा करने को लेकर सतीश पूनिया से किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं जमीनी दौरे करता हूं, हवाई दौरे नहीं करता।

Hindi News / Jaipur / पुलिस महानिदेशक ने किया पुलिस का बचाव तो पूनिया बोले अब ढाई साल में सुरक्षा दोगे क्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.