scriptबीएलडीसी टेक्नोलॉजी से ऑपरेट नई कूलर रेंज उतारी | Launched new cooler range operated with BLDC technology | Patrika News
जयपुर

बीएलडीसी टेक्नोलॉजी से ऑपरेट नई कूलर रेंज उतारी

60 फीसदी तक कम बिजली खपत

जयपुरApr 22, 2023 / 12:33 am

Jagmohan Sharma

jaipur

बीएलडीसी टेक्नोलॉजी से ऑपरेट नई कूलर रेंज उतारी

जयपुर. एवोपरेटिव एयर कूलरों में वैश्विक अग्रणी कंपनी सिम्फनी लिमिटेड ने बीएलडीसी टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित दुनिया की सबसे पहली एयर कूलर रेंज लॉन्च की। अत्यधिक ऊर्जा कुशल ऐसी बीएलडीसी एयर कूलर रेंज, अन्य कूलरों की तुलना में 60प्रतिशत तक कम बिजली की खपत करते हैं। कंपनी ने नई रेंज में 80 लीटर, 55 लीटर और 30 लीटर क्षमता के 3 मॉडल लॉन्च किए हैं। अत्यधिक ऊर्जा कुशल होने के अलावा, इसमें अतिरिक्त सुविधाओं जैसे 7-गति विकल्प, 8 घंटे तक की नाइट स्लीप मोड, टचस्क्रीन कंट्रोल पैनल आदि भी हैं। सिम्फनी लिमिटेड के अध्यक्ष अचल बकेरी ने कहा, नई रेंज वैश्विक ब्रांड के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करेगी।
सिम्फनी की BLDC उत्पाद श्रृंखला भारत में निर्मित है और कंपनी ने देश के भीतर आपूर्ति के लिए संपूर्ण इकोसिस्टम को विकसित किया है। ब्रशलेस डीसी इलेक्ट्रिक मोटर्स (BLDC) में स्थायी चुंबक होते हैं जिसके परिणामस्वरूप कम हीट लोस होता है, जिससे मोटर ऊर्जा कुशल होती है और बिजली की खपत कम हो जाती है।

Hindi News / Jaipur / बीएलडीसी टेक्नोलॉजी से ऑपरेट नई कूलर रेंज उतारी

ट्रेंडिंग वीडियो