
dry weather in rajasthan
जयपुर। चक्रवात बिपरजॉय 4 दिन तबाही मचाने के बाद अब राजस्थान से विदा हो चुका है। चक्रवात ने प्रदेश के 5 जिलों में जमकर तबाही मचाई और करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई। चक्रवात के विदा होने के बाद बंगाल की खाड़ी से हवा के साथ आ रही नमी के असर से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर फिलहाल चल रहा है। वहीं अगले दो दिन प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अगले दो दिन दिन मौसम शुष्क रहने और 25 जून से फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान मौसम केंद्र ने जताया है।
पारे की रफ्तार धीमी, उमस ने किया बेचैन
प्रदेश के अधिकांश जिलों में बीते 24 घंटे में दिन व रात के तापमान में पारे की रफ्तार सुस्त रही। कई जिलों में बीती रात पारा सामान्य अथवा सामान्य से कम रेकॉर्ड हुआ। लेकिन आर्द्रता बढ़ने और हवा की थमी रफ्तार के कारण उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। जयपुर में आज सुबह से बादलों ने शहर में डेरा डाला और कुछ इलाकों में छिटपुट बौछारें भी गिरी लेकिन फिर भी शहर के बाशिंदों को उमस से राहत नहीं मिली। हालांकि बादल छाए रहने पर धूप की तपिश से जरूर आंशिक राहत मिली ।
दो दिन बाद फिर बरसेंगे मेघ
जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में दक्षिण पश्चिमी मानसून की एंट्री 30 जून तक होने की संभावना है। वहीं 25 जून से प्रदेश में मानसून पूर्व गतिविधियां शुरू होने पर फिर से बारिश का दौर भी शुरू होने की उम्मीद है । प्रदेश के पूर्वी जिलों में अगले 48 घंटे में बारिश का दौर सक्रिय होने के संकेत हैं।
15 जिलों में आज बारिश संभव
मौसम विभाग ने आज राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के 15 जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने व 30-40 किमी प्रतिघंटे की गति से तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जारी किया है। अलवर, बारां, भरतपुर,
बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली , कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Published on:
22 Jun 2023 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
