scriptRajasthan Election Results: जिस सीट से स तीश पूनिया हारे उससे अब आई ये चौंकाने वाली खबर | latest updates Amber Assembly Rajasthan Election Results 2023 where satish ponia lost his seat | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Election Results: जिस सीट से स तीश पूनिया हारे उससे अब आई ये चौंकाने वाली खबर

Rajasthan Election Results: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में सीएम अशोक गहलोत के कई दिग्गज मंत्री हार गए। भाजपा के भी कई दिग्गजों को हार का मुंह देखना पड़ा। आमेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत शर्मा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश पूनिया को हरा दिया।

जयपुरDec 05, 2023 / 12:46 pm

Santosh Trivedi

satish_pooniya.jpg

Rajasthan Election Results: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में सीएम अशोक गहलोत के कई दिग्गज मंत्री हार गए। भाजपा के भी कई दिग्गजों को हार का मुंह देखना पड़ा। आमेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत शर्मा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश पूनिया को हरा दिया।

आमेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 प्रत्याशियों ने विधायक का चुनाव लड़ा, जिसमें केवल भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों की जमानत बच पाई है। बाकी अन्य 13 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। गौरतलब है कि कुल किए गए कुल मतदान में 1/6 मतदान आना अनिवार्य है। ऐसे में आमेर में कुल 2,26, 989 वोट पड़े, जिनका 1/6 जमानत बचाने के लिए प्रत्याशी को करीब 37 हजार 831 मत चाहिए थे, लेकिन कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशी ही अपनी जमानत बचा पाए हैं।

ऐसे में आम आदमी पार्टी के पी.एस. तोमर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी विनोद जाट, बसपा के मुकेश शर्मा, आम आदमी परिवर्तन पार्टी के अय्यूब कुरैशी, निर्दलीय ओमप्रकाश सैनी, कालूराम भावरिया, किशनलाल जांगिड़, प्रकाशकुमार शर्मा, मुरारीलाल मीणा, मोहम्मद सफीक, रविन्द्र कुमार यादव, राजकुमार शर्मा, हेमचन्द सैनी की जमानत जब्त हुई है।

8 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम मिले मिले
आमेर विधान सभा क्षेत्र से कुल 15 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें 8 प्रत्याशियों को नोटा से कम वोट मिले हैं। नोटा को 1106 वोट मिले तथा बसपा के मुकेश शर्मा को 879 , अय्यूब कुरैशी को 689, कालूराम भावरिया 795, किशन लाल जांगिड़ 326, प्रकाश कुमार शर्मा को 234, मुरारी लाल मीणा 309, मोहम्मद सफीक 772 व हेमचन्द सैनी 1010 मत मिले हैं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Election Results: जिस सीट से स तीश पूनिया हारे उससे अब आई ये चौंकाने वाली खबर

ट्रेंडिंग वीडियो