जयपुर

कुक, धोबी और टीचर से लेकर वैज्ञानिक तक बनने का मौका, इन 5 भर्तियों में तुरंत करें आवेदन

सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए यह सबसे शानदार मौका है क्योंकि 5 विभागों में बंपर भर्तियां निकाली गई हैं।

जयपुरJun 01, 2023 / 01:34 pm

Anil Kumar

सीईटी में पैटर्न बदलने का डर

जयपुर। सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए यह सबसे शानदार मौका है क्योंकि 5 विभागों में बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। इन भर्तियों में आपको योग्यतानुसार कुक, धोबी, टीचर, ड्राइवर से लेकर वैज्ञानिक तक नौकरियां दी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की जल्द बदलेगी सूरत, जानिए कैसे 3087 स्टार्टअप यूनिक आइडिया से करेंगे कमाल

1. सशस्त्र सीमा बल में भर्ती
सशस्त्र सीमा बल ने कांस्टेबल के 543 विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं। इनमें धोबी, नाई, दर्जी, सफाईवाला, माली, ड्राइवर, कु क , बढ़ई समेत कई अन्य पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास कर रखी हो और साथ ही 1 से 2 वर्ष का अनुभव हो। सभी पदों पर आयु सीमा भिन्न है। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जून है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर 18 जून तक आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एसटी, एससी और महिला अभ्यर्थियों के लिए शुल्क माफ है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की जल्द बदलेगी सूरत, जानिए कैसे 3087 स्टार्टअप यूनिक आइडिया से करेंगे कमाल

2. नर्सिंग ऑफिसर समेत 30 पदों पर भर्ती
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर ने रेडियोलॉजिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर, फार्मेसिस्ट समेत 30 अन्य पदों पर आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने 12वीं, स्नातक या डिप्लोमा डिग्री कर रखा हो। सभी पदों पर आयु सीमा और शैक्षिणक योग्यता अलग-अलग है, इसलिए आवेदक नोटिफिकेशन भी अवश्य पढ़ें। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nia.nic.in पर 5 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

अब राजस्थान से उठी पहलवानों के समर्थन में मांग, जयपुर में NSUI ने कर दिया इतना बड़ा काम

3. शिक्षक सहित 1,358 पदों के लिए भर्ती
5 जून अंतिम तिथि अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट apkgbv.apcfss.in पर 5 जून तक आवेदन कर सकते हैं। सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ने 1,358 पीजीटी, प्रिंसिपल एवं अन्य शिक्षकों के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यह सभी पद केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं, जो आंध्रप्रदेश में अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने संबंधित विषयों में स्नातक, मास्टर और बीएड डिग्री कर रखी हो। आवेदक की आयु 25 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

PTI भर्ती परीक्षा में पास होने वालों के लिए जरूरी सूचना! इस तरीख तक कराएं डॉक्यूमेंट वेरिफाई

4. jnarddc में वैज्ञानिक पदों पर भर्ती
जवाहरलाल नेहरू एल्युमिनियम रिसर्च डेवलपमेंट एंड डिजाइन सेंटर ने वैज्ञानिक, कनिष्ठ वैज्ञानिक, वरिष्ठ वैज्ञानिक के 11 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने कैमिकल, मटेरियल साइंस आदि विषय में स्नातक या मास्टर डिग्री कर रखी हो। अभ्यर्थी jnarddc.gov.in पर 9 जून तक आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग को 500 रुपए शुल्क देना होगा, वहीं एसटी, एससी, पीडब्ल्यूडी आवेदकों के लिए शुल्क माफ है।
यह भी पढ़ें

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी! नवोदय विद्यालय में निकली बंपर भर्ती, तुरंत करें आवेदन

5. केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा में भर्ती
केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा ने प्रयोगशाला परिचारक और स्टाफ कार चालक के 10 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 10वीं पास हो और ड्राइवर पद के आवेदक के पास वैध मोटर ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। अभ्यर्थी casfosexam.in पर 10 जून (रात 11 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक नोटिफिकेशन पढ़ें।

Hindi News / Jaipur / कुक, धोबी और टीचर से लेकर वैज्ञानिक तक बनने का मौका, इन 5 भर्तियों में तुरंत करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.