scriptदौसा पुलिस की जीप को ट्रक ने रौंद दिया, चार पुलिसकर्मी सवार थे जीप में, यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पहुंचाया अस्पताल, हालत गंभीर | Late Night Road Accident Of Dausa Police's Jeep Crushed By Truck Youth Congress Leaders Took Hospital | Patrika News
जयपुर

दौसा पुलिस की जीप को ट्रक ने रौंद दिया, चार पुलिसकर्मी सवार थे जीप में, यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पहुंचाया अस्पताल, हालत गंभीर

Big Road accident in Rajasthan:जीप को टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश की जा रही है।

जयपुरSep 09, 2023 / 11:37 am

JAYANT SHARMA

dausa_police_accident_photo_2023-09-09_11-28-40.jpg

pic

Big Road accident in Rajasthan: दौसा जिले में देर रात एक बेकाबू ट्रक ने चार पुलिसवालों को लगभग मार ही दिया था। उनकी जीप को इतनी तेजी से टक्कर मारी कि जीप कबाड़ में बदल गई। जीप और उसके पास खून से लथपथ हालत मेें पुलिसवाले मदद का इंतजार करते रहे, बाद में वहां से गुजर रहे यूथ कांग्रेस के नेताओं ने पुलिसवालों को अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात ही एसपी वंदिता राणा भी अस्पताल पहुंची।
मामला दौसा जिले के सदर थाना इलाके का है। हादसा देर रात करीब एक बजे के बाद जिला मुख्यालय के आगरा रोड स्थित संत सुंदरदास स्मारक के सामने हुआ है। हादसा उस समय हुआ जब पुलिस जीप में थाने के पुलिसकर्मी रात्रि गश्त पर थे। हादसे में एएसआई जगदीश बैरवा व कॉन्स्टेबल बलवीर को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल से गम्भीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। वहीं कॉन्स्टेबल नरोत्तम व सुशील का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। जीप को टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: तीन साल की उम्र में पहाड़ सा कष्ट… दादा, दादी, माता, पिता.. एक साथ जली चारों की चिता… मां के इंतजार में रोती रोती सो गई बच्ची…


हादसा स्थल के नजदीक से गुजर रहे युवा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव करतार सिंह गुर्जर और प्रकाश सिंह मीणा ने बताया कि जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आगरा हाइवे से होते हुए दौसा लौट रहे थे। इस दौरान रात करीब डेढ़ बजे सड़क किनारे एक पुलिस जीप कबाड़ हालात में दिखी। जीप में पुलिसकर्मी कराह रहे थे। सभी पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके बाद इसकी सूचना लोकल पुलिस थाने और पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई।
बाद में जिला अस्पताल में एसपी वंदिता राणा भी पहुंच गई। सदर थाने के अलावा कोतवाली, सैंथल और अन्य थानों की पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और हादसे के जिम्मेदार ट्रक को तलाश करने में जुट गए। हांलाकि आज सवेरे तक पुलिसकर्मी ट्रक चालक को तलाश नहीं कर सके।
https://youtu.be/wbTsjq5lrCM

Hindi News / Jaipur / दौसा पुलिस की जीप को ट्रक ने रौंद दिया, चार पुलिसकर्मी सवार थे जीप में, यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पहुंचाया अस्पताल, हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो