हेड कॉन्स्टेबल जीप में पहले ही बैठ चुका था। इसी दौरान पीसीआर के पास पहुंचते ही जयपुर से भरतपुर की तरफ जा रहे ट्रक ने कांस्टेबल अतर सिंह को टक्कर मार दी। अतर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। अतर सिंह को टक्कर लगने के बाद ट्रक ने पीसीआर को भी चपेट में ले लिया। ट्रक इतना स्पीड में था कि वहां खड़े दो और गाड़ियों को उसने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर भी गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को बाहर निकाला और एसएमएस हॉस्पिटल भर्ती करवाया। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
सात दिन में तीन पुलिसकर्मियों की हादसे में मौत.. जयपुर में सात दिन में तीन पुलिसकर्मियों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। बुधवार को अक्षयपात्र चौराहे पर सीएम काफिले में एक प्राइवेट गाड़ी घुस गई थी। इस हादसे में एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई थी। अन्य चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
तीन दिन पहले रविवार को सीएम सिक्योरिटी के आईबी टीम में तैनात कॉन्स्टेबल रामस्वरूप (55) की बाइक को ओवर स्पीड ट्रेलर ने टक्कर मार दी थी। हादसे में उनकी भी मौत हो गई थी।