जयपुर

सरकार देगी 2 से 10 रुपए वर्ग मीटर की दर से आवासीय भूखंड और पट्टे, जानें आखिरी तारीख

पंचायतों ने जिन परिवारों, व्यक्तियों को पट्टे देने का निर्णय लिया है, सभी पंचायतों से इसकी डिटेल 26 सितंबर तक जिला परिषद से पंचायती राज विभाग को भेजनी है। इसके बाद 2 अक्टूबर को ग्राम पंचायतों में होने वाली ग्राम सभाओं में चयनित सभी परिवारों को अधिकतम 300 वर्गगज तक के आवासीय भूखंड के पट्टे दे दिए जाएंगे।

जयपुरOct 24, 2024 / 08:08 pm

Akshita Deora

कोटपूतली ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने आवासहीन, घुमंतू, अर्द्ध घूमंतु जातियों के परिवारों को घर बनाने के लिए भूखंड और पट्टा देने की तैयारी तेज कर दी है। एक महीने बाद 2 अक्टूबर को जिले के ऐसे परिवारों को ग्राम सभाओं में आवासीय पट्टे दे दिए जाएंगे। इस अभियान के प्रभारी जिला परिषद के सीईओ बनाए गए हैं।

5 सितम्बर आखिरी तारीख


हर ग्राम पंचायत स्तर पर भूखंड विहीन परिवारों, ग्राम पंचायतों की ओर से आबादी भूमि का चिन्हीकरण के बाद 5 सितंबर तक पंचायतों में आवेदन लेने का काम पूरा कर 7 सितंबर तक सूचना पंचायती राज विभाग को भेजनी है। 6 से 25 सितंबर तक सभी पंचायतों को प्राप्त आवेदनों पर बैठक में नियमानुसार प्रस्ताव पारित कर आपत्ति आमंत्रण नोटिस जारी करने हैं। यह अभियान है, इसलिए आपत्ति दर्ज कराने का समय 1 महीने से घटाकर 7 दिन कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Mandi News: महिलाओं के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट, सोयाबीन, सरसों तेज और लहसुन भी मंदा

पंचायतों ने जिन परिवारों, व्यक्तियों को पट्टे देने का निर्णय लिया है, सभी पंचायतों से इसकी डिटेल 26 सितंबर तक जिला परिषद से पंचायती राज विभाग को भेजनी है। इसके बाद 2 अक्टूबर को ग्राम पंचायतों में होने वाली ग्राम सभाओं में चयनित सभी परिवारों को अधिकतम 300 वर्गगज तक के आवासीय भूखंड के पट्टे दे दिए जाएंगे। ग्राम पंचायत की ओर से इस श्रेणी के चिन्हित ऐसे व्यक्ति, जिनके पास जाति प्रमाण-पत्र नहीं हैं, उनके जाति प्रमाण-पत्र भी बनवाने होंगे, ताकि इस प्रमाण-पत्र के अभाव में कोई पात्र भूखंड पट्टे से वंचित ना रह जाए। इस संबंध में एसीईओ रामनिवास ने बताया कि इस अभियान से विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्ध घूमन्तु श्रेणी के ऐसे परिवार हैं, जिनके पास आवास के लिए भूखंड उपलब्ध नहीं है। सरकार ने अब ऐसे भूखंडहीन, आवासहीन परिवारों को एक अभियान चलाकर भूखंड, पट्टा आवंटित करने का निर्णय लिया है।

Hindi News / Jaipur / सरकार देगी 2 से 10 रुपए वर्ग मीटर की दर से आवासीय भूखंड और पट्टे, जानें आखिरी तारीख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.