विभाग की ओर से दिसंबर 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। दो बार छूट की अवधि बढ़ाई जा चुकी है। इससे पहले विभाग ने पिछले दिनों हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन की तिथि 10 अगस्त तक बढ़ाई थी। 31 जुलाई तक 7.27 लाख वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाई गई। इन 10 दिन में तीन लाख से अधिक वाहनों में और नंबर प्लेट के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई। ऐसे में करीब 10 लाख से अधिक वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं करीब 15 लाख वाहनों में अभी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगनी है।
इन वाहनों का नहीं निकाला तोड़
दो लाख वाहन दूसरे राज्यों के बिना नंबर प्लेट घूम रहे सबसे अधिक मुश्किल उन राज्यों के वाहनों की होगी, जहां हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई जा रही है। कारण है कि उन वाहनों की न तो राजस्थान में न ही उनके राज्य में नंबर प्लेट लगेगी। ऐसे मेें अगर वाहन राजस्थान में संचालित हुआ तो चालान होगा। राज्य के परिवहन विभाग के भी पास भी इसका कोई समाधान नहीं है। जयपुर की बात करें तो यहां डेढ़ से दो लाख वाहन पूरे जिले में दूसरे राज्यों के संचालित किए जा रहे हैं। इनमें हजारों वाहन छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, नागालैंड सहित अन्य राज्यों के संचालित हो रहे हैं, जहां हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई जा रही है। पुरानी कंपनी के वाहनों पर फैसला नहीं वाहन जिनकी कंपनियां बंद हो गई हैं या नाम बदल गया है। ऐसे में कंपनी के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेेदन नहीं हो रहे हैं। 10 अगस्त को अंतिम तिथि थी ऐसे वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। इधर, विभाग स्तर पर उनका समाधान भी नहीं किया जा रहा। ऐसे चालक आरटीओ कार्यालयों में चक्कर लगा रहे हैं।