महिला अधिकारिता विभाग की ओर से लाडो प्रोत्साहन योजना (Lado Protsahan Yojana) शुरू कर दी गई है। इसकी पहली किस्त सितंबर में जारी की जाएगी। पहली किस्त बेटी के सरकारी अस्पताल में जन्म लेने व दूसरी किस्त टीकाकरण पूरा होने पर दी जाएगी। शेष किस्तें पढ़ाई के दौरान दी जाएंगी।
बेटी के जन्म पर ही एक लाख रुपए का संकल्प पत्र दिया जाएगा। पूरा भुगतान ऑनलाइन होगा। सरकार इस पर एक साल में करीब 320 करोड़ रुपए खर्च करेगी। जिला स्तर पर हर तीन माह में कलक्टर योजना की समीक्षा करेंगे।
यह भी पढ़ें
राजस्थान के इन परिवारों को 2 से 10 रुपए प्रतिवर्ग मीटर में मिलेगा प्लॉट, CM भजनलाल जारी करेंगे पट्टे
राजश्री योजना को किया मर्ज
सरकार ने लाडो योजना में पहले से चल रही राजश्री योजना (Mukhyamantri Rajshri Yojana) को मर्ज कर दिया। राजश्री योजना के तहत बेटियों को पहले 50 हजार रुपए दिए जाते थे। अब इस योजना का भी लाभ ले रही बेटियों को लाडो योजना के तहत एक लाख रुपए मिलेंगे। यह भी पढ़ें
Rajasthan Govt: सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका, भजनलाल सरकार ने बदलाव से किया इनकार
यों मिलेगी राशि
-2500 रुपए सरकारी अस्पताल में बालिका के जन्म पर-2500 रुपए एक साल बाद सभी टीके लगवाने पर 4 हजार रुपए पहली कक्षा के प्रवेश के दौरान 05 हजार रुपए कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर
-11 हजार रुपए कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर
-25 हजार रुपए कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर
-50 हजार रुपए स्नातक करने पर