हर्षण योग
इसका स्वामी केतु है. इस योग में उत्पन्न जातक को संचार के साधनों, मीडिया के क्षेत्र में सफ़लता मिलती है. इन लोगों को धन के मामले में गहरी अनिश्चितता रहती है. कभी बहुत धन आ जाता है तो कभी बिलकुल भी पैसे नहीं होते.
इसका स्वामी केतु है. इस योग में उत्पन्न जातक को संचार के साधनों, मीडिया के क्षेत्र में सफ़लता मिलती है. इन लोगों को धन के मामले में गहरी अनिश्चितता रहती है. कभी बहुत धन आ जाता है तो कभी बिलकुल भी पैसे नहीं होते.
इन्हें तंत्र मंत्र के कामों में बहुत लगाव होता है. जादू आदि में रुचि रखना और उस पर अमल करना भी इन्हें बहुत भाता है. इन लोगों का कद छोटा होता है. इनकी बुद्धि बहुत तेज होती है. प्राय: अच्छा और सदाचारी जीवन जीने में विश्वास रखते हैं. ज्यादा लोगों के साथ रहना पसंद करते हैं. हथियार आदि चलाने में भी कुशल रहते हैं.
इन लोगों में मामा—नाना के संस्कार ज्यादा होते हैं. राजनीति में भी रुचि रखते हैं, लोगों की सहायता करने की आदत होती है. इनका बचपन प्राय: रईसों के साए में बीतता है. यही कारण है कि इनकी आदतें राजसिक हो जाती हैं पर इनमें एक कमी होती है. इन लोगों में चुगली करने की बुरी आदत होती है.