इस दौरान स्वरूप खान ने मेरे रश्के कमर..किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया.. रिचा नारायण ने हां हंसी बन गए.. और कुणाल वर्मा ने अपने द्वारा तैयार किया गया वेडिंग एंथम नैना चार.. गुनगुनाया और कविता के लिए परफॉर्म किया। सुबह और शाम के कार्यक्रमों में खूबसूरत जोड़ी ने सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर डूंगरी बाय मोनिका बोहरा और पीकेआईएन बाय पंकज कोठारी के डिजाइन किए गए थीम बेस गारमेंट्स पहने।