जयपुर

लोहागढ़ फोर्ट में परिणय सूत्रों में बंधेगी कुणाल वर्मा और मंगेतर कविता शर्मा की जोड़ी

संगीतकार साजिद, रिचा और स्वरूप ने संगीत में दी म्यूजिकल परफॉर्मेंस
.कविता के लिए कुणाल ने गया खुद का बनाया वेडिंग एंथम ‘नैना चार’

जयपुरMar 14, 2021 / 09:17 pm

Rakhi Hajela

लोहागढ़ फोर्ट में परिणय सूत्रों में बंधेगी कुणाल वर्मा और मंगेतर कविता शर्मा की जोड़ी

तेरे मस्त मस्त दो नैन.., हमका पीनी है पीनी है.. जैसे गीतों के साथ म्यूजिक डायरेक्टर साजिद ने संगीत फंक्शन में चार चांद लगा दिए। बॉलीवुड लिरिसिस्ट और कंपोजर कुणाल वर्मा और मंगेतर कविता शर्मा की शादी की तैयारियों में रविवार को मेहंदी, हल्दी के कार्यक्रम आयोजित हुए। शाम को सगाई के साथ ही संगीत सेरेमनी में मुंबई से जयपुर पहुंचे कई बॉलीवुड गीतकारों ने म्यूजिकल परफॉर्मेंस दी। जिसमें फॉक सिंगर स्वरूप खान, म्यूजिक डायरेक्टर साजिद और सिंगर रिचा नारायण ने अपने गीतों से शाम यादगार बना दी।
इस दौरान स्वरूप खान ने मेरे रश्के कमर..किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया.. रिचा नारायण ने हां हंसी बन गए.. और कुणाल वर्मा ने अपने द्वारा तैयार किया गया वेडिंग एंथम नैना चार.. गुनगुनाया और कविता के लिए परफॉर्म किया। सुबह और शाम के कार्यक्रमों में खूबसूरत जोड़ी ने सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर डूंगरी बाय मोनिका बोहरा और पीकेआईएन बाय पंकज कोठारी के डिजाइन किए गए थीम बेस गारमेंट्स पहने।

Hindi News / Jaipur / लोहागढ़ फोर्ट में परिणय सूत्रों में बंधेगी कुणाल वर्मा और मंगेतर कविता शर्मा की जोड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.