
कांग्रेस ने खेला बड़ा ट्रम्प कार्ड, कुमारी शैलजा को बनाया अध्यक्ष
शादाब अहमद / जयपुर। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिसा और मिजोरम में आसन्न विधानसभा चुनावों की तैयारी में अभी से जुटी कांग्रेस ने पांचों राज्यों में छानबीन समितियों (स्क्रीनिंग समिति) का गठन कर दिया है। राजस्थान में कुमारी शैलजा को इस समिति का अध्यक्ष बनाकर दलित कार्ड खेल दिया है।
कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल इन दिनों दलित अत्याचार और उनके पिछड़ेपन को मुद्दा बना रही है। इसके साथ ही दलित हमेशा से कांग्रेस का बड़ा वोट बैंक रहा है, लेकिन 2013 के विधानसभा और 2014 के लोकसभा चुनावों में दलित कांग्रेस दूर हो गए थे। ऐसे में कांग्रेस को प्रदेश में भारी नुकसान उठाना पड़ा था। वहीं कांग्रेस के बड़े नेताओं का मानना है कि पिछले एक साल में हुए उपचुनावों में दलित वोट बैंक को फिर से कांग्रेस से जुड़ते दिख रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस अब मौका नहीं खोना चाहती है और उत्तर भारत के प्रमुख दलित नेताओं में शुमार शैलजा को छानबीन समिति का अध्यक्ष बना दिया। गौरतलब है कि शैलजा पहले भी राजस्थान में कांग्रेस संगठन का काम देख चुकी है।
इनको मिली नियुक्ति
पार्टी महासचिव (संगठन) अशोक गहलोत के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पांचों राज्यों में विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत गठित राजस्थान की छानबीन समिति में ललितेश त्रिपाठी और साकिर सनादी को सदस्य बनाया है। इसी तरह मध्यप्रदेश की छानबीन समिति में नेट्टा डिसूजा व अजय कुमार लल्लू, छत्तीसगढ़ की समिति में रोहित चौधरी तथा अश्विन भाई कोटवाल, ओडिसा की समिति में जीतन प्रसाद और नौशाद सोलंकी को सदस्य नियुक्त किया गया है।
प्रत्याशी चयन की जिम्मेदारी
पांचों राज्यों की छानबीन समिति के कंधों पर ही विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी चयन के लिए नामों की सूची तैयार करने का जिम्मा रहेगा। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के कगार पर खड़े इन राज्यों में चुनाव की घोषणा होने से पहले ही पार्टी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी का चयन कर लेगी ताकि उन्हेंं क्षेत्र को समझने और चुनावी तैयारियों का समय मिल सके।
Published on:
22 Jun 2018 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
