14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौनिहालों ने धरा राधा-कृष्ण का रूप, गोविंदा बने गोपालों ने फोड़ी मटकी

शहर में कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों सहित स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल में बच्चों ने कृष्ण और राधा का रूप बनाकर प्रस्तुति दी। बैनाड़ रोड दादी का फाटक में ग्रीन पार्क विस्तार स्थित साकेत स्कूल समिति की ओर से स्कूली विद्यार्थियों ने दही हांडी फोड़कर और राधा-कृष्ण का रूप धरकर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई। गोविंदा बने स्टूडेंट्स ने पेड़ पर बंधी हांडी फोड़ी।

less than 1 minute read
Google source verification
नौनिहालों ने धरा राधा-कृष्ण का रूप, गोविंदा बने गोपालों ने फोड़ी मटकी

नौनिहालों ने धरा राधा-कृष्ण का रूप, गोविंदा बने गोपालों ने फोड़ी मटकी

जयपुर। शहर में कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों सहित स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल में बच्चों ने कृष्ण और राधा का रूप बनाकर प्रस्तुति दी। बैनाड़ रोड दादी का फाटक में ग्रीन पार्क विस्तार स्थित साकेत स्कूल समिति की ओर से स्कूली विद्यार्थियों ने दही हांडी फोड़कर और राधा-कृष्ण का रूप धरकर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई। गोविंदा बने स्टूडेंट्स ने पेड़ पर बंधी हांडी फोड़ी। वहीं कृष्ण गीतों पर नृत्य प्रस्तुति दी। इस मौके पर निदेशक रामविलास शर्मा, नर्मदा शर्मा, प्रिंसिपल संजय मेहता, शिक्षक शशिकांत शर्मा, अन्नापूर्ण, संजय जैन, जया तोमर, कीर्ति, इंद्रा कुमावत, संगीता, प्राची आदि मौजूद थे।

वंचित बच्चों के साथ मनाई जन्माष्टमी
जयपुर. 'एक चेहरा ऐसा जिसमें मुस्काई बांसुरी की धुन, वो तो कान्हा है राग उसकी सुन इस बार राधाओं ने बांसुरी बजाई। ऐसा नजारा था, उन बच्चों का जो तन्हा रहते हैं और भुला दिए जाते हैं। गरीबी की भीड़ में हर रोज संख्या बढ़ रही है। क्रीआर फाउंडेशन की ओर से ऐसे वंचित बच्चों को शुक्रवार को जन्माष्टमी के मौके पर माखन व बांसुरी वितरित की गई। बच्चों ने हंसी-खुशी जन्माष्टमी मनाई। क्रीआर फाउंडेशन की ओर से तीन दिन तक कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसके तहत शनिवार को रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं तीसरे दिन रविवार को नन्हे कृष्ण-राधा भक्ति नृत्यों पर झूमेंगे।

IMAGE CREDIT: Patrika.com