जयपुर

सेना का ट्रक खाई में गिरने से कोटपूतली का लाल शहीद, 6 महीने पहले हुआ था आर्मी में भर्ती; गांव में छाई शोक की लहर

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के एसके पायीन इलाके में सेना के ट्रक के खाई में गिरने से कोटपूतली का लाल शहीद हो गया।

जयपुरJan 05, 2025 / 11:24 am

Lokendra Sainger

kotputli news

Kotputli Nitish Martyr: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के एसके पायीन इलाके में शनिवार को सेना के ट्रक के खाई में गिरने से 4 जवानों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। ट्रक में 6 जवान सवार थे। बताया जाता है कि खराब मौसम के कारण दृश्यता कम होने से हादसा हुआ।
मृतक सैनिकों में पवन कुमार, हरिराम, जतिंदर कुमार और नीतिश कुमार है। इनमें नीतिश कुमार कोटपूतली-बहरोड़ जिले के रिवाली गांव के निवासी थे। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सरपंच राजकुमार यादव ने बताया कि जवान की पार्थिव देह रविवार देर शाम तक गांव पहुंचने की उम्मीद है। नीतिश 27 नवम्बर को ही ड्यूटी पर लौटे थे।
नीतिश की मई 2022 में अंशु के साथ शादी हुई थी। जवान के करीब ढाई वर्ष का बेटा है। नीतिश कुमार करीब छह साल पहले ही आर्मी में भर्ती हुए थे।

यह भी पढ़ें

CM के पहुंचने पर भी हो रहा था गैस रिसाव, वैज्ञानिक बोले- पत्रिका में छपी रिपोर्ट सही; निदेशक ने पढ़ी ही नहीं

5 दिन पहले ही हुआ था हादसा

बता दें कि इससे 5 दिन पहले 31 दिसंबर को सेना का वाहन पुंछ जिले के मेंढर में एलओसी के पास बलनोई इलाके में हादसे का शिकार हो गया था। सेना का वाहन करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें पांच जवानों की मौत हो गई थी।

Hindi News / Jaipur / सेना का ट्रक खाई में गिरने से कोटपूतली का लाल शहीद, 6 महीने पहले हुआ था आर्मी में भर्ती; गांव में छाई शोक की लहर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.