देशभर में 13000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने की आत्महत्या
बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा देशभर में 13000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या की है, जिनमें महाराष्ट्र के 1034, कर्नाटक के 855 और ओडिशा के 834 विद्यार्थी हैं। अगर एक भी बच्चा सुसाइड कर ले तो यह सभी के लिए दुख की बात है।
आईआईटीयन का बदला ट्रेंड
सीएम गहलोत ने कहा, आईआईटी कर चुके लोगों का भी ट्रेंड बदल चुका है। ये लोग अब मूल काम करने के बजाए राजनीतिक दलों के लिए सर्वे करते है, पॉलिटिकल पार्टियों के लिए अलग-अलग तरीके से कैंपेन करते हैं। कोटा में डमी स्कूल व्यवस्था पर भी कटाक्ष किया।
पहल : पंखों में लगाया स्प्रिंग डिवाइस
कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल ने बताया, कोटा में करीब 3500 हॉस्टल हैं, जिसमें अब तक 3200 हॉस्टलों के कमरों में स्प्रिंग डिवाइस लगाई जा चुकी है। स्प्रिंग डिवाइस लगे पंखे में 40 किलो से अधिक वजन लटकने पर पंखा नीचे आ जाता है। इससे जो भी इस पंखे के लटकेगा, उसके पैर जमीन पर आ जाएंगे। साथ ही, इसमें अलार्म सिस्टम होता है, जिससे अलार्म बज जाता है।