जयपुर

PICS – जानिये इस महिला के बारे में जो करती है ये काम

आज 21वीं सदी में ये कहना बिल्कुल सटीक बैठता है कि लडकियां किसी लड़कों से कम नहीं। हम आपको ऐसे ही महिला के बारे में बताने जा रहे है जो ये काम आदमी करते है।

जयपुरMar 08, 2017 / 09:40 am

rajesh walia

manju

आज 21वीं सदी में ये कहना बिल्कुल सटीक बैठता है कि लडकियां किसी लड़कों से कम नहीं। हम आपको ऐसे ही महिला के बारे में बताने जा रहे है जो ये काम आदमी करते है। 
ये काम कुली का है जो भारी भारी राहगीरों के सामान ढोता है। पर ये काम बिना किसी शर्म के मंजू करती है जो राजस्थान की पहली ऐसी महिला है जिसे ‘महिला कुली‘ ली उपाधि दी गयी है।
मंजू चार साल से कुली का काम कर रही है । सुबह घर का काम निपटाकर सीधे जयपुर जंक्शन पहुंच जाती है। जी हां, ये है कुली मंजू जो जयपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान उठाने का काम करती है। 
शाम को घर लौटकर फिर घर का काम देखती है। आपको बतां दे कि मंजू पहली महिला कुली है जो बोझा ढोने का काम कर रही है।मंजू के साथ फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने भी उनके काम की जमकर तारीफ़ की है।

Hindi News / Jaipur / PICS – जानिये इस महिला के बारे में जो करती है ये काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.