जयपुर

बड़ा फैसला: सर्राफा बाजार में हॉल मार्क सेंटर की जानकारी QR कोड से दी जाए, 20 जिलों में सेंटर स्थापित

Hallmark Jewelry: राजस्थान सरकार का फोकस, सर्राफा बाजार में हॉल मार्क सेंटर की जानकारी क्यू आर कोड पर मिले

जयपुरJan 08, 2025 / 03:45 pm

rajesh dixit

Gold Silver Rate

जयपुर। खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि आगामी समय में शादियों के सीजन को ध्यान में रखते हुए ज्वेलरी की गुणवत्ता की जांच के लिए अभियान शुरू करें।
गोदारा ने मंगलवार को सचिवालय में राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश के लोग अपनी आय को ज्वेलरी खरीदने में ज्यादा धन ख़र्च करते हैं। वो किसी भी प्रकार से ठगी के शिकार नहीं हो इसके लिए उन्हें जागरूक करना आवश्यक है। साथ ही, निर्देश दिए कि दुकानदार द्वारा उपभोक्ता को दिए गए बिल पर हॉल मार्क की जानकारी अवश्य लिखी होनी चाहिए। सर्राफा बाजार में हॉल मार्क सेंटर की जानकारी क्यू आर कोड के माध्यम से दी जाए। अभी तक राज्य में कुल 20 जिलों में हॉलमार्क सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं।

पनीर, दूध एवं मावा की रेंडमली जांच पर फोकस

गोदारा ने उपभोक्ताओं के अधिकारों के संवर्धन व संरक्षण के लिए एवं उपभोक्ताओं को त्वरित राहत प्रदान करने के लिए इनका समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। दुकानदारों द्वारा दिए जाने वाले बिल पर उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर अंकित किए जाएं। सभी को यह जानकारी होनी चाहिए कि यदि आप उत्पाद से संतुष्ट नहीं है तो निर्धारित हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। मानव जीवन से जुड़ी दवाइयों की विश्वसनियता बनाए रखने के लिए एवं पनीर, दूध एवं मावा की रेंडमली जांच करने के निर्देश दिए। बीमा क्लेम व रियल एस्टेट के प्रकरणों का निस्तारण भी शीघ्रता से किया जाए।
यह भी पढ़ें

Good News: जल्द बनेगी ज्वाइन्ट टास्क फोर्स, यमुना जल समझौते का क्रियान्वयन होगा तेज

Hindi News / Jaipur / बड़ा फैसला: सर्राफा बाजार में हॉल मार्क सेंटर की जानकारी QR कोड से दी जाए, 20 जिलों में सेंटर स्थापित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.