जयपुर

जाने किन तीन नए मार्गों पर बढ़ेगी सार्वजनिक परिवहन की सुविधा

शहर में 27 मार्ग पर बस-टैम्पो चलाने के लिए मांगे आवेदन

जयपुरApr 22, 2023 / 12:18 am

Divyansh Sharma

Vehicles stuck in jam for half an hour, traffic police not take care

शहर में सार्वजनिक परिवहन सुविधा बढ़ाने के लिए आरटीओ ने कुछ माह पहले 27 नए मार्ग तलाशे, लेकिन इनमें से 24 मार्गों पर बस टैम्पो चलाने के लिए कोई भी ऑपरेटर नहीं आया। महज तीन मार्गों पर वाहन चलाने के लिए 20 आवेदन आए हैं। इन तीनों मार्गों पर सभी को परमिट जारी किए जा रहे हैं। अगले सप्ताह से इन तीनों मार्गों पर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी।
हालांकि, तीनों मार्गों पर केवल 8-10 सीटर टैम्पो ही चलेंगे। नए मार्ग शुरू होने से कूकस से सीधा दादी का फाटक के लिए टैम्पो मिलेगा। तीन मार्गों में से एक पर 18 टैम्पो चलेंगे। वहीं, शेष दोनों मार्ग पर केवल एक-एक टैम्पो चलेगा।
इन तीन मार्गों पर चलेंगे

कूकस से दादी का फाटक – सिटी 57 – 18
खानिया बन्धा से जेईसीआरसी – सिटी 38 – 1
राजेश मोटर्स आगरारोड से चोखी ढाणी – सिटी 44 – 1
ये रूट भी शुरू किए जाने हैं लेकिन वाहन चलाने में ऑपरेटर्स ने नहीं दिखाई रूचि

ओशियन मैरिज गार्डन से नेवटा झील – सिटी 34- 50
चीलगाडी रेस्टोरेन्ट से सेन्ट जेवियर्स कॉलेज – सिटी 35- 50
रावत कॉलेज अजमेर रोड से मालपुरा गेट- सिटी 36- 40
खानिया बन्धा से सीतापुरा सर्किल – सिटी 37- 40
शंकर लाल धानुका विद्यापीठ से गोनेर- सिटी 39- 50
मालपुरा गेट से पंवालिया – सिटी 40- 40
हरनाथपुरा से बिन्दायका – सिटी 41- 30
कनकपुरा रेल्वे स्टेशन से नींदड मोड – जेसीटीएसएल 11 – 20
सांगानेर थाना से सिरोली – सिटी42 – 40
आमेर से बगराना – सिटी 43 – 30
गिरधारी पुरा से मुहाना मण्डी – सिटी 45 – 40
कनकपुरा रेल्वे स्टेशन से भांकरोटा – सिटी 46 – 40
एसकेआईटी से नेवटा – सिटी 47 – 50
पूर्णिमा कॉलेज से पत्रकार कॉलोनी – सिटी यू02 – 40
केन्द्रीय विद्यालय नम्बर 3 से के0के0 स्विमिंगपूल – सिटी48 – 40
नेवटा गाँव से शिप्रापथ – सिटी 49 – 50
त्रिवेणी नगर से महिन्द्रा सेज – सिटी 50 – 50
रिद्धिसिद्धि चौराहा से बुद्धसिंहपुरा – सिटी 51 – 30
मुहाना गाँव से दुर्गापुरा रेल्वे स्टेशन – सिटी 52 – 30
नींदड गाँव से वरुण पथ – सिटी 53 – 40
रिको कांटा से रॉयल जैन सिटी – सिटी यू01 – 50
रिको काटा मानसरोवर से मनोहरियावाला – सिटी 54 – 30
हसनपुरा रेल्वे स्टेशन से रंगोली गार्डन – सिटी 55 – 30
सरना डूंगर से कालवाड – सिटी 56 – 30

Hindi News / Jaipur / जाने किन तीन नए मार्गों पर बढ़ेगी सार्वजनिक परिवहन की सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.