जयपुर

जानिए क्या आज आपके इलाके में है बिजली कटौती

जयपुर. रखरखाव कार्य के चलते राजधानी में गुरुवार को कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।

जयपुरMay 20, 2020 / 10:07 pm

Rajkumar Sharma

जानिए क्या आज आपके इलाके में है बिजली कटौती

सुबह 9 से दोपहर 1 बजे : मालवीय नगर सेक्टर 11, चंदनबाड़ी, शिवाजी नगर, टाटा नगर, गुर्जर कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, पटेल नगर, पेंटर कॉलोनी, निर्वाण मार्ग, बलाई बस्ती, राणा कॉलोनी, शास्त्री नगर सर्किल, हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 5, सुभाष नगर, राष्ट्रपति मैदान बाजोरिया स्कूल, सिंधु नगर, मोहनदास चौक, शांति नगर लेबर कोर्ट के आसपास, एस ब्लॉक कमला नेहरु नगर एवं आसपास, नारायणपुरी गली नं. 1,2,3 एवं आसपास।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे : आदर्श नगर क्षेत्र में फ्रंटियर कॉलोनी का कुछ भाग, आदर्श नगर का कुछ भाग, गुरु राम दास मार्ग, शिवम् अपार्टमेंट, महिमा अपार्टमेंट, जनता कॉलोनी सर्किल, मोती आशीर्वाद अपार्टमेंट, वाटर वक्र्स, मनवा जी का बाग, बीस दुकान, पुलंदर जी का बाग, जवाहर नगर सेक्टर 4 से 6, राजापार्क गली नं. 1, कल्याण नगर, रोड नं. 1 से 5 सीकर रोड, जय नगर, सैनी कॉलोनी, नकुल पथ, देवी पथ, वैशाली नगर क्षेत्र में महात्मा गांधी नगर, टीचर्स कॉलोनी, अजमेर रोड एवं आसपास।
सुबह 9 से दोपहर 3 बजे : कमानी चौराहा कमानी रोड, टेलीफोन एक्सचेंज पोस्ट ऑफिस, झोटवाड़ा इंड. एरिया, निर्माण नगर क्षेत्र में कस्तूरबा नगर, रानी सती नगर, उदय नगर ए व आसपास।
सुबह 9 से शाम 4 बजे : आरपीए कॉलोनी, कावंटिया अस्पताल, इम्पीरियल अस्पताल, साइंस पार्क, जगदम्बा नगर व आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे : बोरड़ी का रास्ता, आचार्यों का रास्ता, मनिहारों का रास्ता, बिचून मार्केट के पीछे वाली गली, गोधिकों का रास्ता व आसपास।

Hindi News / Jaipur / जानिए क्या आज आपके इलाके में है बिजली कटौती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.