हालिया घटना
विश्वेश्वरैया नगर, गोपालपुरा बायपास निवासी विवेक खंडेलवाल के साथ ऐसी ही घटना हुई। 18 अक्टूबर को शाम साढ़े छह बजे गोपालपुरा पुलिया टोंक रोड चौराहे पर उनकी कार की खिड़की खटखटाने के बाद उनका महंगा फोन चुरा लिया गया। इस संबंध में परिवादी ने मंगलवार को बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि, एक व्यक्ति बाएं हाथ वाली खिडक़ी का कांच खट-खटाने लगा। कांच नीचा किया तो दूसरा व्यक्ति चालक साइड की खिडक़ी पर आ गया। उन्होंने बातचीत करते हुए ध्यान बंटाया और आइफोन चोरी कर लिया। यू-टर्न लेकर बजाज नगर थाने की पुलिस चौकी जाने लगा, इसी दौरान दोनों आरोपी एक कार में बैठकर जाने लगे।
आरोपियों की कार का पीछा भी किया, लेकिन उन्हें पकड़ नहीं सका। पुलिस को आरोपियों के कार के नंबर भी दिए हैं। इसी स्थान पर पहले भी एक अन्य घटना में मांग्यावास निवासी नरेन्द्र कुमार जांगिड़ का भी महंगा फोन चोरी हो चुका है। अब तक पुलिस इन चोरों को पकड़ नहीं सकी है।
कैसे करें बचाव?
– सतर्क रहें: चौराहों पर रुकते समय अजनबियों को गाड़ी के करीब न आने दें और बिना देखे दरवाजा या खिडक़ी न खोलें।– कीमती सामान छिपाएं: कार में मोबाइल, लैपटॉप, पर्स जैसी कीमती चीजें आसानी से दिखाई देने वाली जगह पर न रखें।
– खिड़की और दरवाजे बंद रखें: गाड़ी के आस-पास किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही विंडो और दरवाजे बंद कर लें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।
यह भी पढ़ें