एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि 13 जनवरी से आज शाम 5 बजे तक ट्रॉमा सेंटर में पतंगबाजी के दौरान घायल हुए कुल 49 मरीज आए हैं। इनमें से 10 के सिर में चोट है, जबकि 11 मरीज मांझे से कटने के बाद यहां इलाज के लिए आए। उन्होंने बताया कि करीब 10 गंभीर रूप से घायल मरीजों को पॉलीट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
मांझे से युवक का कटी गर्दन
चूरू में सोमवार को बाइक से दुकान घर आ रहे 18 वर्षीय युवक का गला व हाथ मांझे से कट गया। लहूलुहान हालत में युवक किसी प्रकार अस्पताल पहुंचा। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर युवक का उपचार शुरू किया। इस दौरान युवक के गले पर आठ व हाथ में चार टांके आए। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि युवक की जान जाते बाल-बाल बच गई। अगर धागा गर्दन में गहरा जाता तो जान भी जा सकती थी।
24 घंटे ड्यूटी देंगे डॉक्टर
ट्रामा सेंटर के इंचार्ज ने बताया कि मकर संक्रांति पर मेडिकल स्टाफ बढ़ा दिया गया है। ऑर्थोपैडिक्स, जनरल सर्जरी, सीटीवीएस और न्यूरोसर्जन की चार टीमें तैनात की गई हैं। हर टीम में दो डॉक्टर तैनात किए गए हैं। 8 डॉक्टर 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं।