Kisan’s Protest : न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज बेचान की व्यवस्था सालभर शुरू रखवाने के साथ ही अपनी अन्य कई मांगों को लेकर दूदू पुलिया के पास बुधवार को किसानों ने धरना दिया…
जयपुर•Dec 11, 2019 / 07:43 pm•
Ashish
सालभर खरीद की मांग को लेकर किसानों का धरना
जयपुर
Kisan’s Protest : न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज बेचान की व्यवस्था सालभर शुरू रखवाने के साथ ही अपनी अन्य कई मांगों को लेकर दूदू पुलिया के पास बुधवार को किसानों ने धरना दिया। किसानों का कहना है कि एमएसपी पर उपज की व्यवस्था सिर्फ 90 दिनों के लिए ही होती है, उसमें भी किसान अपनी पूरी उपज नहीं बेच पाता है। ऐसे में किसानों को बाजार में एमएसपी से कम कीमत पर उपज बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता है। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट का कहना है कि प्रधानमंत्री आय संरक्षण अभियान( पीएम आशा) में किसान विरोधी नियमों के कारण किसानों को अपनी जिंस को कम दामों पर बेचना पड़ रहा है। यदि एमएसपी पर खरीद पूरे साल होती तो किसानों को घाटा नहीं होता। सालभर खरीद नहीं होने से किसानों को बाजार में कम दामों पर उपज बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
इस तरह हो रहा नुकसान
धरने पर बैठे किसान हरजीराम घटाला, जगदीश नारायण ने कहा कि मूंग को खुले बाजार में बेचने पर किसानों को दो हजार रुपए जबकि मूंगफली पर 750 रुपए तक का घाटा उठाना पड़ रहा है। धरने पर गोरीशकर मालू ने किसानों को सम्बोधित करते हुए किसानों को एकता के सूत्र बंध कर आन्दोलन करना चाहिए। इस दौरान किसानों ने कहा कि सरकार को किसानों को हल्के में नहीं लेकर उनकी समस्याओं और मांगों पर ध्यान देकर उचित कदम उठाने चाहिए। धरने पर बैठे किसानों ने प्रमुखता से यह मांग की कि सरकार न्यूतनम समर्थन मूल्य पर उपज खरीद की स्थायी व्यवस्था करे। सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों में इसके लिए स्थायी खरीद केन्द्र बनाए जा सकते हैं।
Hindi News / Jaipur / सालभर खरीद की मांग को लेकर किसानों का धरना